Aadhar Virtual ID Number :- जानिए, आधार Virtual ID क्या होता है, Virtual ID कैसे निकाले, देखे या जेनेरेट करे. UIDAI ने आधार Virtual ID की शुरुआत June 2018 से की. यह कदम Aadhaar Data की सुरक्षा को बचाने के लिए किया गया. अगर, आप अपना आधार नंबर को सुरक्षित रखना चाहते है तो आप हमेशा Aadhaar Virtual ID का उपयोग किया करे.
आप अपना आधार नंबर के जगह यह Virtual ID Number Generate करके दे सकते है, क्योकि , आपका Aadhar Number किसी के भी हाथ मे न आय. कोई भी Private या Government संस्था आपसे Aadhar Number नंबर लेने के लिए जबर्दस्ती नहीं कर सकता है. e-KYC करने के लिए भी आप अपना Aadhar Card का VID ( Virtual ID ) नंबर दे सकते है. Virtual ID सिर्फ Generate या ऑनलाइन निकाला जा सकटी हैं. VID Number Generate करने के लिए सारी Process नीचे चे अच्छी तरह से बतायी गयी है ध्यान से पढ़कर उसका पालन करे और अपना आधार Virtual ID निकाल सकते है घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के माध्यम से ………
Aadhar Virtual ID Kya Hai (What is Virtual ID Number In Aadhar Card)
Virtual ID Number यह होता है की वर्चुअल आईडी 16 अंक का नंबर होता है जो आपके आधार नंबर से Link होता है. यह लिंक अस्थायी ( Temporary ) होता है क्योंकि आपका Virtual ID नंबर हमेशा के लिए एक ही नहीं होता है . यह समय के अनुसार बदलता रहता है. अगर सरल भाषा मे समझा जाय तो यह Aadhar Number का Alternative है. आप अपना Virtual ID Temporary Number जब मन चाहे तब निकाल ( Generate ) कर सकते है और यह Online निकाल सकते है और Unlimited बार Use कर सकते है |
(VID) Full Form In Hindi
Aadhar में VID का फुल फॉर्म Virtual ID होता है और इसे हिंदी में वर्चुअल आईडी कहते है | वैसे VID के अनेक फुल फॉर्म हो सकते हैं लेकिन UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) के द्वारा Aadhar Card के अंतर्गत VID फुल फॉर्म Virtual ID ही होता है |
Aadhar Virtual ID कैसे निकाले
आप तीन तरीको से Virtual ID Number जेनेरेट कर सकते है | पहला आप Generate or Retrieve VID के लिए UIDAI के Official Site पर जाकर अपनी Virtual ID निकाल सकते है और इसका उपयोग कर सकते है और दूसरा तरीका है कि आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड करते है आपके आधार कार्ड में आधार नम्बर के नीचे एक 16 अंको का जो लिखा होता है वही Virtual ID नम्बर होता है | तीसरा तरीका है कि आप m Aadhar मोबाईल एप्प के मध्यम से भी Virtual ID निकाल सकते है | तो आपको सबसे पहले UIDAI के Official Site पर जाना होगा |
1:- आधार वर्चुअल आईडी नंबर कैसे निकाले Online:
- सबसे पहले UIDAI के साइट पर जाए
- यहाँ पर आप कोई एक आप्शन सेलेक्ट करे Downlaod Aadhar या check Aadhar Status
- Aadhar Services के Section पर पहुचे और “VID Generator” पर Click करे.
- VID Generator ऑप्शन पर क्लिक करे.
- आप इस Direct Link पर भी जा सकते है:
- अपना 12-Digit Aadhar Number डाले .
- केप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे.
- आधार कार्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा.
- OTP भरे और “Verify And Proceed” पर क्लिक करे.
- आपका 16 अंको Virtual ID Number स्क्रीन पर दिखेगा.
- Aadhar Virtual ID Number आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जायेगा.
नोट :- ध्यान रखे OTP वही नंबर पर आएगा जो आपके आधार कार्ड में लिंक्ड है. OTP वेरीफाई एंड प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको स्क्रीन पर “Congratulations! Your VID Number Successfully मेसेज दिखेगा. और आपको आपके मोबाइल में मेसेज के मध्यम से Virtual ID प्राप्त हो जाएगी |
इस प्रकार आप घर बैठे ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपना वर्चुअल आईडी नंबर निकाल सकते हैं या Download कर सकते है .
2:- आधार कार्ड डाउनलोड करके Aadhar Virtual ID Number Kaise Nikale
अगर आप चाहे तो Aadhar Card PDF Download करके भी Virtual ID निकाल सकते है. Aadhar Card Download करने के लिए UIDAI के साइट पर जाए और Get Aadhaar के अन्दर “Download Aadhaar” पर Click करे और नीचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करो –
- Download Aadhar ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अपना 12-अंको आधार नंबर टाइप करे.
- केप्चा कोड टाइप करे और सेंड ओटीपी पर क्लीक करे.
- “Enter OTP ” के जगह पर 6 अंको का OTP डाले .
- “Verify & Download” पर Click करे.
- अब आपका e-Aadhaar Card डाउनलोड हो जायेगा.
- Download होने के बाद आधार कार्ड PDF File को खोलना है या Automatic खुल जायेगा
- यहाँ पर आपको एक पासवर्ड की जरुरत पढ़ सकती है .
- आप देखेंग की Aadhar Number के नीचे 16 अंको का Virtual ID Number Print होगा
नोट :- ध्यान रहे की आपसे पासवर्ड पूछा जायेगा जब आप आधार कार्ड खोलेंगे. अगर, आप Password नहीं जानते है तो आपको सबसे पहले अपने नाम का Capital Letter में 4 आक्षर डालना है और जन्म के वर्ष डालना है |
कुछ इस प्रकार
EXAMPLE :- जैसे की आपका नाम NARENDRA MODI और जन्मतिथि 10/09/1950 इतनी है तो आपका पासवर्ड NARE1950 डालना पड़ेगा ( ध्यान रहे आपको नाम कैपिटल लेटर्स में ही डालना होगा ) / यदि आपका नाम DEV SINGH YADAV और जन्म तिथि 01/01/1945 है तो पासवर्ड डालते समय कोई स्पेस नहीं लगाना है और आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार होगा – DEVS1945
3:- मोबाइल फ़ोन से Aadhar Virtual ID Number कैसे निकाले
मोबाइल फ़ोन पर mAadhar App से आधार वर्चुअल आईडी नंबर निकालने या जेनेरेट करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स का पालन करे:
- mAadhar App डाउनलोड करे और इनस्टॉल करे.
- m आधार ऐप को ओपन करे.
- mAadhar कार्ड ऐप में लॉगिन करे .
- ऐप के होमपेज में Aadhaar Services में आये .
- अब, “Generate Virtual ID” पर क्लिक करे.
- अपना आधार कार्ड नंबर टाइप करे.
- कैप्चा कोड भरे और “Request OTP” पर क्लिक करे.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा .
- 6 अंक का OTP भरे और Verify पर क्लिक करे.
- मोबाइल फ़ोन स्क्रीन पर आपका VID Number आ जायेगा .
- साथ हीं साथ आपके आधार लिंक फ़ोन नंबर पर भी 16 अंक की Virtual ID का मेसेज भेज दिया जायेगा.
Aadhar Virtual ID Use करने के फायदे और कुछ महत्वपूर्ण बातें
- यह आपके आधार नंबर के जगह Use होगा सारे Online Authentication करने के लिए.
- Aadhar Virtual ID एक अस्थ्याई ( Temporary ) नंबर है.
- एक बार में सिर्फ एक ही Virtual ID Number Generate होगा और New Virtual ID जेनेरेट होने पर पुराना वाला Virtual ID नंबर बेकार हो जायेगा.
- आपका आधार नंबर सुरक्षित रहेगा क्योंकि Virtual ID से आधार नंबर नहीं निकाला जा सकता.
- Aadhar Virtual ID तब तक ही वैलिड रहता है जब तक New Virtual ID जेनेरेट न हो .
- Aadhar Virtual ID जेनेरेट करना कोई जरुरी नहीं है, आप अपना आधार नंबर भी दे सकते है.
- अगर आप आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करते हैं तो आपको आधार नम्बर के नीचे Virtual ID Number मिला जायेगा
- Virtual ID जेनेरेट करने में रोक नहीं है. आप अपने Use के अनुसार कई बार Aadhar Virtual ID Generate कर सकते है.
यह सब भी पढ़े:–
- Aadhar Card Update Address Online
- Aadhar Card Download Pdf
- mAadhar App download
- Aadhar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
- Online Pan Card Kaise Banaye
- Voter id card apply online Uttar Pradesh
m Aadhar App क्या है
mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।
m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।
NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !
CCC की परीक्षा होने के बाद आप एक या दो महीने के बाद आप अपना CCC Certificate Download कर सकते है |
4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |
Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।
Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।
Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं
1 thought on “Aadhar Virtual ID क्या है ? Virtual ID Number कैसे Generate करे Best फार्मूला in 2024”