
Up Police Constable Syllabus :- वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Up Police Bharti 2024 के लिए आवेदन किये है सभी विद्यार्थी कही न कही ये जानना चाहते है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा अधिसूचना के साथ जारी किया है जो कुछ इस प्रकार है।
आपको बता देना चाहते है कि UP Police Constable Syllabus 2024 की पूरी विस्तृत जानकारी के साथ ही साथ हम आपको Exam Pattern के बारे मे बतायेगे जिसके लिए आपको ध्यानपूर्वक इस Artical को पढ़ना है ताकि आप आसानी से अपनी UP Police Constable Syllabus 2024 भर्ती परीक्षा की तैयारी कर सके |
सरकारी योजना की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024
विद्यार्थियों को UP Police Constable परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के लिए आपको UP Police Constable Bharti 2024 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित किये जाने वाले परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होनी चाहिए। आपको पूर्ण तैयारी करने के लिए यहां से पूर्ण परीक्षा पैटर्न देखें।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न उत्तर पूछे जायेंगे
- प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक निर्धारित किये गए है
- इसे चार खंडों में विभाजित किया गया है जैसे कि सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण, और मानसिक योग्यता/बुद्धिमत्ता/तर्क
- परीक्षा की समय अवधि 120 मिनट (2 घंटे) होगी
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी
- इसी प्रकार से आपके दिए गए प्रश्नों के उत्तर से आपके मेरिट सूची तैयार की जायगी
सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और तर्क सभी चार विषयों के लिए नवीनतम UP Police Constable Syllabus 2024 पाठ्यक्रम जाने पूरी जानकरी केसाथ |
यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न 2024 | |||
विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक | समय अवधि |
सामान्य ज्ञान (सामान्य ज्ञान) | 38 | 76 | 2 घंटे (120 मिनट) |
सामान्य हिन्दी (सामान्य हिन्दी) | 37 | 74 | |
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण (संख्यात्मक एवं मानसिक क्षमता) | 38 | 76 | |
मानसिक योग्यता परीक्षण या बुद्धि लब्धि परीक्षण या तर्कशक्ति(मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि एवं तारक क्षमता) | 37 | 74 | |
कुल | 150 | 300 |
Up Police Constable Syllabus 2024 Subjects Wise
विद्यार्थियों को उनकी तैयारी को सही तरीका से शुरू करने में मदद करने के लिए नीचे संपूर्ण Up Police Constable Syllabus 2024 Subjects Wise पाठ्यक्रम के बारे में चर्चा की गई है। इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता परीक्षण और रीजनिंग से जुड़े 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें से सामान्य ज्ञान और संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षण का महत्व सबसे अधिक दिया गया है।
संख्यात्मक योग्यता (Math) के लिए Up Police Constable Syllabus
संख्या प्रणाली, औसत, प्रतिशत, दशमलव और भिन्न, अनुपात और समानुपात, लाभ और हानि, छूट, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, समय और काम, टेबल और ग्राफ का उपयोग, समय और दूरी, क्षेत्रमिति, अंकगणितीय और, संगणना विविध आदि।
Number System, Averages, Percentages, Decimals and Fractions, Ratio and Proportion, Profit and Loss, Discount, Simple and Compound Interest, Time and Work, Use of Tables and Graphs, Time and Distance, Mensuration, Arithmetic and Computation, Miscellaneous etc.
रीजनिंग के लिए Up Police Constable Syllabus
Analogies सदृश्यता, Similarities समानताएँ, Differences मतभेद, Space visualization अंतरिक्ष विज़ुअलाइज़ेशन, Problem-solving समस्या-समाधान, Analysis and Judgment विश्लेषण और न्याय, Decision-making निर्णय लेना, Visual memory विजुअल मेमोरी, Discrimination भेदभाव, Observation अवलोकन, Relationship संबंध, Concepts अवधारणा, Arithmetic reasoning अंकगणितीय रीजनिंग, Verbal and figure classification मौखिक और आंकड़ा वर्गीकरण, Arithmetical number series अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंधों से निपटने की क्षमता, Arithmetical computations and other analytical functions अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य
जीके Up Police Constable Syllabus
भारत का इतिहास, उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा, संस्कृति, परंपराएं और सामाजिक व्यवहार , भारतीय संस्कृति, सामयिकी, सामान्य विज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय भूगोल, भारतीय राजनीति, भारतीय इतिहास, आविष्कार, भारत में प्रसिद्ध स्थान, तकनीकी, महत्वपूर्ण दिन और वर्ष, सम्मान और पुरस्कार, खेल, पुस्तकें और लेखक, सामान्य ज्ञान प्रसिद्ध व्यक्तित्व, साइबर क्राइम, विमुद्रीकरण और उसका प्रभाव, वस्तु एवं सेवा कर, सोशल मीडिया इत्यादि
सामान्य हिंदी के लिए Up Police Constable Syllabus
गद्यांश से प्रश्न एवं उत्तर, पत्र लिखना, शब्द ज्ञान, प्रसिद्ध कवि, शब्दों का प्रयोग, पर्यायवाची और एंटोनिम, पैसेज पढ़ना, एक शब्द , वाक्य सुधार, मुहावरे और वाक्यांश, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें और हिन्दी भाषा में पुरस्कार, रस, छंद, अलंककार , संधि, समास आदि।
Up Police Constable Syllabus को जानने से विद्यार्थियों को उनकी तैयारी के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिलता है। यह उन्हें परीक्षा में उसके महत्व के आधार पर प्रत्येक भाग के लिए उचित समय प्रदान करते हुए एक सुनिश्चित तैयारी की योजना बनाने में सक्षम बनाता है। जो विद्यार्थियों की मदद करने के लिए यहां हमने Subjects Wise Up Police Constable Syllabus 2024 पर चर्चा की है और पाठ्यक्रम पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है।
1 thought on “Up Police Constable Syllabus 2024 , यूपी पुलिस कांस्टेबल सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहाँ से चेक करें”