1. सबसे पहले आपको अपना नामांकन नंबर (Enrollment number) हासिल करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर My aadhar वाले Option पर क्लिक करना होगा।

2. इसके बाद ‘आधार सर्विसेज‘ में आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है या UIDAI की OFFICIAL वेबसाइट पर जा सकते है

Retrieve EID / Aadhaar number

3. अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।

4. अब ओटीपी दर्ज करने के बाद उसे वेरिफाई करें।

5. वेरिफिकेशन के बाद आपका Your Enrollment ID (EID) /आधार कार्ड आपके रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।

6. या वेरिफिकेशन के बाद आपका Your Enrollment ID इस प्रकार स्क्रीन प्रकार प्रदर्शित हो जाएगी |

28 digit Enrolment ID