Aadhar Card Status online Check 2023: यदि आपने हाल ही में New Aadhar Card Apply या आपने Aadhar Card Update Or आधार कार्ड में Correction करवाया है और आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस को चेक करना चाहते हैं एवं आधार कार्ड कैसे चेक करें इसकी प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी बताने वाले हैं। अपना आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के बाद आप अपना Aadhar Card PDF Download भी कर सकते हैं और इसे PVC Aadhar card के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं।
आधार कार्ड (Aadhaar Card) इन दिनों सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है। इसकी जरूरत आजकल बैंक अकाउंट खुलवाने, आयकर रिटर्न दाखिल करने, पैन कार्ड के लिए आवेदन, नया सिम कार्ड लेने , पासपोर्ट बनबाने के लिए यहाँ तक की हर जगह Aadhar card की जरूरत पड़ने लगी है। नया आधार कार्ड आप Aadhar Enrollment Center , बैंक या फिर किसी पोस्ट ऑफिस के जरिए भी बनबा सकते हैं। अगर आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको एक स्लिप या रसीद (Acknowledgement Slip) मिली होगी , तो फिर आप Aadhar Card Status Check Online और ऑफलाइन दोनों तरीकों से चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा ?
Aadhar Card Status Check Online करने का तरीका
- 1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus) पर जाना है । फिर My Aadhar वाले विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘चेक आधार स्टेटस‘ पर जाएं।
- 2: अगर आप नए आधार कार्ड का स्टेटस जानना चाहते हैं, तो फिर EID दर्ज करें, जो 14 अंकों की एनरॉलमेंट नंबर है और तारीख एवं समय डालना है |
- 3: फिर ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करके उसे वेरिफाई करें।
- 4: अब Check Status पर क्लिक करें। इसके बाद आपको आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।
- 5: ई-आधार प्राप्त करने के लिए डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन को चुनें।
- 6: अगर आप प्लास्टिक का आधार कार्ड मगना चाहते है तो आप Order Aadhaar PVC Card का विकल्प चुनिए |

Enrolment Number के बिना Aadhar Card Status को कैसे चेक करें
यदि आपके पास एनरॉलमेंट नंबर की जो रसीद मिली थी अगर वो कही खो गयी है तब भी आप आधार कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं या जान सकते है कि आपका आधार बना भी है या रिजेक्ट हो गया है बिना नामांकन संख्या के आधार कार्ड स्टेटस को चेक करने के लिए निम्न प्रकिया को फॉलो करें –
1. सबसे पहले आपको अपना नामांकन नंबर (Enrollment number) हासिल करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर My aadhar वाले Option पर क्लिक करना होगा।
2. इसके बाद ‘आधार सर्विसेज‘ में आपको Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करना है या UIDAI की OFFICIAL वेबसाइट पर जा सकते है

3. अब रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें।
4. अब ओटीपी दर्ज करने के बाद उसे वेरिफाई करें।
5. वेरिफिकेशन के बाद आपका Your Enrollment ID (EID) /आधार कार्ड आपके रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
6. या वेरिफिकेशन के बाद आपका Your Enrollment ID इस प्रकार स्क्रीन प्रकार प्रदर्शित हो जाएगी |

इसके मध्यम से भी आप प्राप्त कर सकते है – Forget Aadhar Number/अपना आधार नम्बर जानने पूरी जानकारी
नोट :- यहाँ पर Enrolment Number / Aadhar Card Number तभी प्राप्त होगा जब आपका आधार बन गया होगा या सुधर गया होगा |
यह भी देखे :
- Aadhar Card Update Address Online
- Aadhar Card Download Pdf
- mAadaar App download
- Aadhar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
- Online Pan Card Kaise Banaye
- Voter id card apply online Uttar Pradesh
m Aadhar App क्या है
mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।
m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।