Aadhar Card Lock Unlock Kaise Kare 2024 : आधार लॉक या अनलॉक करे 5 मिनट में ?

Aadhar Card Lock Unlock :- क्या आपका भी आधार कार्ड लॉक हो गया है तो आप भी घर बैठे अपना Aadhar Card Biometric Unlock कर सकते है सिर्फ 5 मिनट में | आधार कार्ड भारत में हर जगह अनिवार्य हो गया है किसी भी प्रकार की ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्विस का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी होता है |अगर आपको भी आधार कार्ड के दुरूपयोग का भी डर लगा रहता है तो आप सही जगह पर आये है हम आपको पूरी प्रोसेस बताने वाले है इस आर्टिकल के मध्याम से …

Aadhar Card Biometric Lock Unlock
Aadhar Card Lock Unlock in 5 Minutes

Aadhar Card Lock Unlock :  यदि आपको लगता है कि कोई आपके आधार कार्ड का दुरूपयोग या फ्रोड हो सकता है तो आप अपनी इच्छा से कुछ समय के लिए Aadhar Card Lock Unlock करना चाहते हैं अपनी सुरक्षा के उद्देश्य से तो आधार लॉक ऑनलाइन कर सकते हैं | आप बाद में अपने मर्जी से जब मन चाहे आधार अनलॉक भी कर सकते हैं | इसलिए इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप अपना Aadhar Card को Block/Unblock  कैसे करे वो भी घर बैठे ऑनलाइन फ्री में – Aadhar Card Lock Unlock करने की प्रक्रिया काफी सरल है और तुरंत हो जाता है |

Aadhar Card Lock किस प्रकार की सर्विस है ?

Aadhar Card Lock Unlock :- यह सर्विस का उपयोग करके आप अपना आधार कार्ड लॉक और अनलॉक ऑनलाइन कर सकते है | आधार नंबर को लॉक करने के बाद आप ऑनलाइन आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर पाएंग। इसका मतलब यह की आप अपना आधार का उपयोग किसी प्रकार की कोई भी ऑनलाइन सर्विस का लाभ लेने के लिए नहीं होगा अगर आप आधार को यूज़ करना चाहते है तो पहले आपको अपना आधार अनलॉक करना होगा इसके लिए आप M-आधार एप्प का इस्त्मोल या UIDAI के वेबसाइट से कर सकते है |

Aadhar Card Lock Unlock करने के लिए आधार नंबर और वर्चुअल आईडी नंबर का उपयोग करें

Aadhar Card Lock Unlock कैसे करे मोबाइल एप्प से Step By Step

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर m-Aadhar एप्प डाउनलोड कर लेना है |
  • ध्यान रहे आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नम्बर जुड़ा होना चाहिए अगर आपको पता नहीं है आपके आधार में नम्बर लगा या नहीं लगा है तो चेक करने के लिए क्लिक करे !
  • m-Aadhar एप्प डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल नम्बर से Log in कर लेना है |
  • इसके बाद आपको माय आधार या रजिस्टर माय आधार के आप्शन में जाकर 4 अंको का पिन बनाना होता है |
  • और अपना आधार नम्बर डालकर लोग इन कर लेना है या प्रोफाइल क्रिएट कर लेनी है |
  • इसके बाद आपको Bio-Metric यानी फिंगर ही लॉक या अनलॉक करना है तो बायोमेट्रिक के आप्शन में जाकर लॉक और अनलॉक कर सकते है |
  • अगर आप अपना आधार लॉक करना चाहते है तो उसके Bio-Metric के आप्शन के नीचे आपको आधार लॉक का आप्शन मिल जायेगा आप वहां से अपना आधार लॉक कर सकते है |

Aadhar Card Lock Unlock कैसे करे कम्प्युटर या लेपटोप से Step By Step

  • सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UIDAI.GOV.IN पर जाना है |
  • इसके बाद अप्पको माय आधार के सेक्शन में Lock/Unlock Biometrics के आप्शन पर क्लिक करना है |Aadhar Card Lock Unlock Kaise Kare 2024 : आधार लॉक या अनलॉक करे 5 मिनट में  ?
  • क्लिक करने के बाद आप आधार लोग इन पेज पर आ जायेगे वहां आपको अपना आधार न० या वर्चुअल न० से Login कर लेना है |NPCI LOG IN UIDAI
  • लॉग इन करने के बाद आपको Lock / Unlock Aadhar के आप्शन में जाकर आप अपने आधार के बायोमेट्रिक लॉक और अनलॉक कर सकते है |Aadhar Card Lock Unlock Kaise Kare 2024

Aadhar Card Lock Unlock कैसे करे MOBILE SMS से Step By Step

आधार कार्ड लॉक प्रोसेस SMS के माध्यम से

  • स्मार्टफ़ोन या सिंपल कीपैड फ़ोन से SMS के द्वारा आधार कार्ड लॉक कर सकते हैं|
  • इसके लिए निचे दिए गए SMS Format में मैसेज करें
  • आधार लॉक/ब्लॉक करने के लिए आपको दो बार SMS 1947 पर भेजना है |
  • आपको लिखना है ” GETOTP” आधार नंबर का अंतिम 4 अंक 1947 पर भेजे
  • इस प्रकार SMS 1 : GETOTP<SPACE>Aadhaar NUMBER-last-4-digits इस प्रकार से SMS भेजने पर आपके नम्बर पर एक 6 अंको का OTP आ जायेगा |
  • फिर आपको दूसरा SMS में लिखना है LOCKUIDआधार नंबर का अंतिम 4 अंक और 6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद |
  • कुछ इस प्रकार SMS 2 : LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 4-digits<SPACE>OTP-6-digits
  • इस प्रक्रिया से आपका आधार नम्बर लॉक हो जायेगा |

आधार कार्ड अनलॉक प्रोसेस SMS के माध्यम से

  • स्मार्टफ़ोन या सिंपल कीपैड फ़ोन से SMS के द्वारा आधार कार्ड अनलॉक कर सकते हैं|
  • इसके लिए निचे दिए गए SMS Format में मैसेज करें
  • आधार अनलॉक/अनब्लॉक करने के लिए आपको दो बार SMS 1947 पर भेजना है |
  • आपको लिखना है ” GETOTP” वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 अंक और 1947 भेजे
  • कुछ इस प्रकार – SMS 1: GETOTP<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits इस प्रकार से SMS भेजने पर आपके नम्बर पर एक 6 अंको का OTP आ जायेगा |
  • फिर आपको दूसरा SMS में लिखना है UNLOCKUID वर्चुअल आईडी नंबर का अंतिम 6 और 6 अंक का OTP जो आता है पहले SMS करने के बाद |
  • कुछ इस प्रकार SMS 2: UNLOCKUID<SPACE>Virtual-ID-last-6-digits<SPACE>OTP-6-digits
  • इस प्रक्रिया से आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जायेगा

NOTE :- ध्यान देने वाली बाते –

(1) आधार नंबर को लॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी को पहले से जेनरेट करना आवश्यक है अन्यथा आपको इसे लॉक करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। Virtual Id जेनरेट करने के लिए क्लिक करे !

(2) एक ही मोबाइल नंबर से कई धारको के आधार नंबर जुड़े होने की स्थिति में, और जब आधार नंबर के अंतिम 4 अंक कम से कम 2 धारको के लिए समान हों, तो दूसरा एसएमएस इस प्रकार भेजा जाएगा |

SMS :- LOCKUID<SPACE>Aadhaar NUMBER-last 8-digits<SPACE>OTP-6-digits

इसे भी देंखे :-