Aadhar card pan card link 2023 कैसे करते है अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो आज ही करे

Aadhar card pan card link नहीं है तो आपको भरना पड़ सकता जुर्माना ? आइये हम इस आर्टिकल के माध्यम से समझते है Pan Card को Aadhar Card से जोड़ने का आसान तरीका जल्दी से समझिए |

Aadhar card pan card link से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है | 1 अप्रैल 2023 से जो भी पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़े “Aadhar card pan card link ” नहीं होंगे अतः वे सभी पेन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे | 1 अप्रैल 2023 की अंतिम तारीख से पहले सभी पैन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से अपना पैन जोड़ना होगा |

Aadhar card pan card link को लेकर हाल ही में आयकर विभाग (Income tax department) ने इस संबंध में सभी को जानकारी साझा कि है यदि ऐसा नहीं हुआ तो जो पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए है उतने पैन कार्ड अवैध हो जाएगे | Pan Card कई अन्य कार्यों में जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड लेना और बैंकिंग से जुड़े कई अन्य कामों में उपयोग किया जाता है | इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि Aadhar card pan card link को समय पर करा लिया जाए |

Table of Contents

Name of the DepartmentIncome Tax Department, Govt. of India
Name of the ArticleAadhar Card Pan Card Link
Type of ArticleLatest Update
Aadhar Card  – Pan Card Linking Is CompulsoryYes
Mode of LinkingOnline
Charges of Linking1000Rs.
Last Date of Aadhar Card – Pan Card LinkingFree Of Cost 1 अप्रैल 2023 but Than Now Late Fee Included 1000 Rs.
After 1 अप्रैल 2023 Aadhar Card  – Pan Card Linking Fine Amount1,000 Rs
RequirementsYour Aadhar Card Number + Pan Card Number Etc.
Official WebsiteClick Here
नोट :- Pan Card और Aadhar Card में नाम और उम्र समान होनी चाहिए

  • Aadhar card pan card link करने के लिए सबसे पहले आपको पैन कार्ड की Official Website  के होम – पेज पर आना है जो कि इस प्रकार का दिखेगा |Aadhar card pan card link
  • Quick Links  के सेक्शन मे ही आपको लिंक आधार का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार पेज दिखेगा |Aadhar card pan card link ऑनलाइन कैसे लिंक करते है
  • यहां पर आपको अपना  आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर  को दर्ज करना होगा
  • अगर आपका पेन कार्ड और आधार कार्ड पहले लिंक होगा तो स्क्रीन पर आपको ALREADY लिंक्ड का मेसेज आयेगा और कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेंगा |Aadhar card pan card link
  • अगर आपका Aadhar card pan card पहले लिंक्ड नहीं होगा तो आपको स्क्रीन पर का मेसेज आयेगा और कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेंगा |Aadhar card pan card link 2023
  • इसके बाद आपको Continue To Pay Through E-Pay Tax और यहाँ आपको पैन कार्ड नम्बर और मोबाइल नम्बर डालकर OTP वेरीफाई करना है | Aadhar card pan card link 2023
  • इसके बाद SCREEN पर आपको आपका पैन कार्ड नम्बर और कुछ अक्षर आपके नाम के दिखाई देंगे इसके बाद आपको Continue पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद 1st आप्शन में Income Tax वाले कॉलम में Proceed पर क्लिक करना है इसके बाद Assessment Year में आपको 2023 -24 चुनना है और Type of Payment (Minor Head) में सबसे नीचे Other Receipts का आप्शन सेलेक्ट करना और Sub-type of Payment में आपको free for delay in linking PAN with Aadhaar वाले आप्शन पर टिक करना है फिर Continue क्लिक करना है |Aadhar card pan card link 2023Aadhar card pan card link 2023
  • इसके बाद आपको 1000 रूपये का भुगतान करना है जो कि आप अपने पसंद के अनुसार बैंक चुनकर पेमेंट कर सकते है पेमेंट होने के बाद आपको 24 से 48 घंटे के बाद फिर से आपको पैन कार्ड की Official Website  के होम – पेज पर आना है |
  • इसके बाद आपको फिर से Quick Links  के सेक्शन मे ही आपको लिंक आधार का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है |
  • यहां पर आपको फिर से अपना  आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर  को दर्ज करना होगा और इसके बाद आपका Aadhar card pan card link हो जायेगा | आशा करता हूँ आपको सही जानकरी मिली होंगी और ही ऐसी जानकारी पढने के लिए हमें Whatsapp और Telegram ग्रुप को ज्वाइन करे
https://nehacomputers.com/%e0%a4%86%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8b%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%b2-%e0%a4%a8%e0%a4%ae%e0%a5%8d

PAN CARD का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PERMANENT ACCOUNT NUMBER ( परमानेंट अकाउंट नम्बर ) भी कहते है

पैन कार्ड कितनी बार बनाया जा सकता है ?

पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान प्रमाण, वित्तीय लेनदेन और बैंको आदि के लिए किया जा सकता है। कानून के अनुसार एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की भारत सरकार से अनुमति है अगर आपके पास एक नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होते है तो कानूनी अपराध है।

पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक होने का समय है जो 24 घंटे से 48 घंटे के बीच में हो जाता है और इसके साथ में 1 अप्रैल 2023 के बाद 1000 रूपये का शुल्क भी देना पड़ता है |

पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदल सकते हैं ?

इसका उपयोग सरकारी , गैर सरकारी के उद्देश्य के लिए बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है लेकिन , पैन कार्ड धारक को यह पता होना चाहिए कि पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि में बदलाव समय-समय पर कर सकते है | इसके लिए आपको 107 रुपये का भुगतान करना होता है |

पैन कार्ड की न्यूनतम आयु कितनी है ?

पैन कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन यह ध्यान रखना आवश्यक है कि नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करवाते समय उनके माता-पिता या अभिभावकों के माध्यम से किया जाना चाहिए।

पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?

पैन (PAN) कार्ड मतलब PERMANENT ACCOUNT NUMBER जिसका हिंदी में अर्थ है “स्थायी खाता संख्या” तो इस प्रकार पैन कार्ड को “स्थायी लेखा संख्या पहचान पत्र” बोल सकते हैं |

PAN CARD के क्या-क्या फायदे है ?

PAN CARDपरमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने , लोन से सम्बंधित , फैनेंस और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है।

3 thoughts on “Aadhar card pan card link 2023 कैसे करते है अगर आपने अभी तक नहीं किया है तो आज ही करे”

Leave a comment