Aadhar card pan card link स्टैट्स चैक करे / नहीं तो भरना पड़ सकता जुर्माना ? 2023

Aadhar card pan card link 2023 अगर आपने अभी तक लिंक नहीं करवाया है तो आपको जुर्माना भी पड़ सकता है अगर आपने अभी तक चैक नहीं किया है तो अभी चैक करे | इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Aadhar card pan card link का स्टेट चैक कसे करते है |

Aadhar Card को पैन कार्ड से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है | 1 अप्रैल 2023 से जो भी पैन कार्ड आधार कार्ड से जुड़े “Aadhar card pan card link” नहीं होंगे अतः वे सभी पेन कार्ड निष्क्रिय हो जाएंगे | 1 अप्रैल 2023 की अंतिम तारीख से पहले सभी पैन कार्ड धारकों को आधार कार्ड से अपना पैन जोड़ना होगा |

हाल ही में आयकर विभाग (Income tax department) ने इस संबंध में सभी को जानकारी साझा कि है यदि ऐसा नहीं हुआ तो जो पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए है उतने पैन कार्ड अवैध हो जाएगे | Pan Card कई अन्य कार्यों में जैसे लोन, क्रेडिट कार्ड लेना और बैंकिंग से जुड़े कई अन्य कामों में उपयोग किया जाता है | इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि Aadhar card pan card link को समय पर करा लिया जाए |

  • Aadhar card pan card link करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website  के होम – पेज पर आना है जो कि इस प्रकार का दिखेगा |Aadhar card pan card link
  • Quick Links  के सेक्शन मे ही आपको लिंक आधार स्टैट्स का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार पेज दिखेगा |Aadhar card pan card link
  • यहां पर आपको अपना  आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर  को दर्ज करना होगा |Aadhar card pan card link
  • आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर डालने के बाद आपको View Link Aadhaar Status पर क्लिक करना है |
  • अगर आपका पेन कार्ड और आधार कार्ड पहले लिंक होगा तो स्क्रीन पर आपको ALREADY लिंक्ड का मेसेज आयेगा और कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेंगा |Aadhar card pan card link
  • अगर आपका पेन कार्ड और आधार कार्ड पहले लिंक नहीं होगा तो आपका पेन कार्ड का रिकॉर्ड नहीं मिलेगा कुछ इस प्रकार का देखने को मिलेंगा |Aadhar card pan card link

NOTE:- अगर आपका पेन कार्ड से आधार कार्ड लिंक नहीं है तो लिंक करने के लिए क्लिक करे |

PAN CARD का फुल फॉर्म क्या होता है ?

PERMANENT ACCOUNT NUMBER ( परमानेंट अकाउंट नम्बर ) भी कहते है

पैन कार्ड कितनी बार बनाया जा सकता है ?

पैन कार्ड का इस्तेमाल पहचान प्रमाण, वित्तीय लेनदेन और बैंको आदि के लिए किया जा सकता है। कानून के अनुसार एक व्यक्ति को केवल एक पैन कार्ड रखने की भारत सरकार से अनुमति है अगर आपके पास एक नाम पर एक से अधिक पैन कार्ड होते है तो कानूनी अपराध है।

पैन कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदल सकते हैं ?

इसका उपयोग सरकारी , गैर सरकारी के उद्देश्य के लिए बल्कि पहचान पत्र के रूप में भी प्रयोग किया जाता है लेकिन , पैन कार्ड धारक को यह पता होना चाहिए कि पैन कार्ड में नाम, जन्मतिथि में बदलाव समय-समय पर कर सकते है | इसके लिए आपको 107 रुपये का भुगतान करना होता है |

पैन कार्ड बनवाने की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए है ?

पैन कार्ड बनवाने के लिए न्यूनतम आयु 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन यह ध्यान रखना आवश्यक है कि नाबालिग भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन आवेदन करवाते समय उनके माता-पिता या अभिभावकों के माध्यम से किया जाना चाहिए।

पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ?

पैन (PAN) कार्ड मतलब PERMANENT ACCOUNT NUMBER जिसका हिंदी में अर्थ है “स्थायी खाता संख्या” तो इस प्रकार पैन कार्ड को “स्थायी लेखा संख्या पहचान पत्र” बोल सकते हैं |

PAN CARD के क्या-क्या फायदे है

PAN CARDपरमानेंट अकाउंट नंबर, टैक्स भरने, बैंक खाता खोलने, निवेश करने , लोन से सम्बंधित , फैनेंस और आदि कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें पैन नंबर और कार्डधारक की पहचान सम्बंधित जानकारी होती है। पैन कार्ड नंबर (PAN Card Number) में व्यक्ति का टैक्स और निवेश सम्बंधित डाटा होता है।