
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर आप Aadhar Link Bank Account चेक कर सकते हैं कि आपका कौन सा अकाउंट आधार से लिंक है ध्यान देने वाली बात ये है कि आरबीआई के नियमों के अनुसार अगर आपके पास एक से अधिक खाते हैं तो आपको सभी खातों को आधार से लिंक करना जरूरी है लेकिन अगर आप NPCI चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गई प्रोसेस को फॉलो करें –
Aadhar Link Bank Account – NPCI का स्टैट्स कैसे चेक कर सकते है ?
हम आपको यहाँ सबसे पहले वेबसाइट के माध्यम से बताने वाले है –
इस तरह से चेक करें कि Aadhar Link Bank Account में NPCI एक्टिव है या नहीं –
1. इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर क्लिक करें
2. My Aadhaar के SECTION में जाकर और ड्रॉप डाउन मैन्यू में Aadhar Service में Bank Seeding Status पर क्लिक करे
3. Bank Seeding Status पर क्लिक करने के बाद Welcome to myAadhaar के पेज पर आ जायेंगे
4. इसके बाद आपको अपना आधार नम्बर डालकर और OTP डालकर वेरीफाई करके लोग इन कर लेना है
5. Log In करने के बाद आपकी प्रोफाइल ओपन हो जाएगी वहां आपको Bank Seeding Status के आप्शन पर क्लिक करना है
6. क्लिक करने के बाद आपको तुरंत पता चल जाएगा कि आपके आधार से कौन सा बैंक खाता लिंक है या NPCI है
MAadhar एप्लीकेशन के माध्यम से कैसे चेक करते है
आपका बैंक अकाउंट में NPCI एक्टिव है या नहीं है इसे आप UIDAI KE OFFICIAL एप्प mAadhar के माध्यम से भी चैक कर सकते है इसके लिए पहले आपको प्ले स्टोर से MAadhar डाउनलोड करना है इसके बाद नीचे दी गई जानकारी पढ़े –
- इसमें आपको अपना आधार नम्बर डालकर रजिस्टर MY आधार के आप्शन पर जाकर रजिस्टर कर लेना है
- इसके बाद आपको Aadhar Linking / Bank Status के आप्शन पर जाकर क्लिक करना है
- क्लिक करने के तुरंत बाद आपको पता चल जायेगा की आपका खता NPCI से कनेक्ट है या नहीं
About NPCI
NPCI Full Form in Hindi नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (National Payments Corporation of India) होता है। इसे हिंदी में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम कहते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की स्थापना भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के अनुसार वर्ष 2008 में की गई थी।
What is ? आधार कार्ड लिंक्ड इन बैंक अकाउंट …
Aadhar Card link in Bank Account जैसे की आपके पास दो या तीन बैंक खाते है जिसमे से आपका कोई एक बैंक खाता में आपका NPCI होता है सभी बैंक खाते में आपका आधार लिंक तो होगा और आप अपने सभी खातो से आधार और फिंगर के माध्यम से पैसे भी निकाल सकते है लेकिन सरकारी जो धनराशी सीधी आपके जिस बैंक खाते में आती है तो आपका उसी बैंक खाते में NPCI एक्टिव है |
EXAMPLE :- PM किसान सम्मान निधि का जो पैसा आता है उसी प्रकार की धनराशी NPCI के माध्यम से सीधी खाते में आती है |
NPCI कैसे चेक करते है ?
Aadhar Card link Bank Account या NPCI आप आधार कार्ड पोर्टल पर जाकर अपने आधार नंबर से लोग इन करके बैंक स्टेटस में जाकर चेक कर सकते है और आप M-आधार एप्प के माध्यम से भी चेक कर सकते है |
NPCI कहाँ और कैसे करवाते है ?
NPCI या Aadhar Card link in Bank Account करवाने के लिए आपको अपने बैंक में जाना होता है और आपको आधार कार्ड , बैंक का पासबुक और एक फोटो भी ले जानी होती है | वहां पर आपको बैंक कर्मचारी से कहना है की हमारे बैंक खाते में NPCI/DBT चालू करवानी है तभी आपको एक फॉर्म भरने को कहाँ जायेगा |
NPCI / DBT FORM PDF डाउनलोड करे !
BHIM / NPCI Helpline: Now you can also reach out to the BHIM app And NPCI customer care number / Toll-Free / Helpline number on 1800-120-1740 for any queries
13 thoughts on “Aadhar Link Bank Account ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए देखे पूरी प्रोसेस”