
Aapke Dwar Ayushman :- आप सभी देशवासियो को बड़ी खुशखबरी की बात है कि भारत सरकार द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए Aapke Dwar Ayushman 3.0 अभियान के तहत एक Web Portal Launch कर दिया गया है, जिसके माध्यम से आपके गाँव -गाँव जाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत Ayushman Card Free में बनायें जायेंगे या आप इस योजना Aapke Dwar Ayushman 3.0 पोर्टल की मदद से घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते है और भारत में कही भी किसी भी राज्य, जिला, तहसील और गाँव की लिस्ट देख सकते है !
भारत में हर एक व्यक्ति ने Ayushman Bharat Yojana का नाम तो सुना ही होगा यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपको जानकारी के लिए हम बता दे कि Ayushman Bharat Yojana भारत हर राज्य के गरीब और निम्न परिवार के नागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी सुविधा को देखते हुए शुरू की गई थी लेकिन इस योजना को वर्तमान में Aapke Dwar Ayushman Mission के नाम से नया रूप दिया गया है इसकी मदद से भारत के सभी गरीब और निम्न परिवार के लोगो को 5 लाख रुपए का इलाज नि:शुल्क गारंटी से उपलब्ध करवाया जाएगा !
Aapke Dwar Ayushman क्या है ?
आप सभी ने आयुष्मान भारत योजना का नाम तो सुना ही होगा लेकिन अब इसे आपके द्वार आयुष्मान के नाम से 17 सितम्बर, 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर 3.0 अभियान शुरू कर दिया गया है अगर आपके मन में विचार आ रहा है कि आपके द्वार आयुष्मान 3.0 क्या है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है कि आप बड़ी आसानी से अपना या अपने परिवार में किसी भी का आयुष्मान कार्ड बना सकते है या आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके साथ ही साथ आप इस कार्ड से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ भी उठा सकते है !
Aapke Dwar Ayushman के लाभ क्या है ?
अब हम आपको Ayushman Appke Dwar Yojana के लाभ के बारे में जानकारी इस प्रकार निम्नलिखित है-
- Ayushman Appke Dwar Yojana अभियान के लाभार्थियो को सूची मे अपना नाम देखने के लिए किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है !
- आयुष्मान आपके द्वार योजना नागरिकों को आयुष्मान कार्ड प्रदान करती है, जिसकी सहायता से कोई भी नागरिक 5 लाख रुपए तक का इलाज बिल्कुल निशुल्क करवा सकता है !
- आयुष्मान आपके द्वार योजना के अंर्तगत आप इसकी ऑफिशियल साईट पर जाकर आसानी से घर बेठे ही Ayushman Card जारी कर सकते है !
- आपके द्वार आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी आसानी से इसकी Official Website पर जाकर अपना या किसी भी का नाम Ayushman List में देख सकते है !
- Aapke Dwar Ayushman योजना के माध्यम से लाभार्थी न केवल नाम देख सकते है बल्कि उसकी KYC करके उसमे आधार के हिसाब से details भरकर जारी कर सकते है और लाभ ले सकते है !
- Aapke Dwar Ayushman योजना के तहत गाँव -गाँव में कैंप लगाए जायेंगे और सभी ग्रामवासियों को फ्री में आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे !
Aapke Dwar Ayushman Search Village List In INDIA Step To Step Procees
अगर आप Aapke Dwar Ayushman Search Village List करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा –
Step 1 :- Aapke Dwar Ayushman List देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट – https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है और अब आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा !
Step 2:- जिसमे आपको दाहिनी तरफ लॉग इन का बॉक्स दिखेगा, यहाँ आप Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर Verify पर क्लिक करें और आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा OTP और कैप्चा को दर्ज करके लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है !

Step 3:- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत आपको Scheme वाले आप्शन में PMJAY सेलेक्ट करना है और State वाले आप्शन में आप अपने राज्य सेलेक्ट करना है इसके बाद Sub–Scheme वाले आप्शन में आपको PMJAY सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है और लास्ट में आपको Search By वाले आप्शन में Location Rural सेलेक्ट करे और तहसील या ब्लॉक सेलेक्ट करके गाँव का नाम सेलेक्ट करना है और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है तो आपके सामने आपके गाँव की लिस्ट प्रदर्शित हो जायेगी कुछ इस तरह –

Step 4:- इसके बाद आपको इसी पेज में दिए गए PDF के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने गाँव की Aapke Dwar Ayushman List Download कर सकते है !
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- लेबर कार्ड
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- भारत का निवासी होना चाहिए
Aapke Dwar Ayushman Important Links
Official Website | Click Here |
How to Apply Ayushman Card Online | Click Here |
Ayushman Card Download PDF All India | Click Here |
Free Shauchalay Yojana सरकार दे रही है 12000 रूपये ? | Click Here |
UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन ! | Click Here |
Ayushman Aapke Dwar की जानकारी के लिए हेल्पलाइन न० और जीमेल
PMJAY
Email Id :- webmaster-pmjay@nha.gov.in
Postal Address :- 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
Toll-Free Call Center No. : 14555
ABDM
Email Id :- ndhm@nha.gov.in
Postal Address :- 9th Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110 001
Toll-Free Call Center No. : 1800-11-4477 / 14477
FAQS:-
प्रश्न 1. आपके द्वार आयुष्मान कार्ड योजना कितने वर्षो तक लागू रहेंगी ?
उत्तर :- जैसे कि वर्तमान में अभी तक ऐसी कोई समय सीमा भारत सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गई है !
प्रश्न 2. आपके द्वार आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए कोई आयु सीमा है !
उत्तर :- अभी तक ऐसी कोई आयु सीमा भारत सरकार द्वारा लागू नहीं है इस योजना का लाभ बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति भी लाभ ले सकता है !
प्रश्न 3. आयुष्मान आपके द्वार योजना का लाभ परिवार के कितने सदस्य लाभ ले सकते है ?
उत्तर :- भारत सरकार द्वारा अभी तक ऐसी कोई सदस्यों को जुड़ने की सीमा निर्धारित नहीं की है !
प्रश्न 4. आयुष्मान आपके द्वार योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है ?
उत्तर :- इस योजना का लाब लेने के लिए सत्र 2011 में सूचि तैयार की गई थी उसी के अनुसार जी किसी का भी लिस्ट में नाम है वे लोग पात्र और इसके अलावा BPL राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकते है और यह समय -समय पर लिस्ट अपडेट की जा रही है और उसमे गरीबी रेखा से जुड़े लोगो के नाम सम्मिलित किये जा रहे है !
प्रश्न 5. आपके द्वार आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कार्ड बनवाने का कितना शुल्क है ?
उत्तर :- अगर आवेदक आयुष्मान कार्ड किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवाता है तो उसे 30 रूपये का शुल्क देना होगा यदि आवेदक किसी सरकारी चिकित्सालय में जाकर बनवाता है तो फ्री बनाया जायेगा !
प्रश्न 6. आपके द्वार आयुष्मान कार्ड परिवार में हर व्यक्ति का अलग -अलग बनाया जाएगा !
उत्तर :- जी हाँ , आयुष्मान गोल्डन कार्ड परिवार हर किसी का अलग – अलग बनाया जायेगा !
प्रश्न 7. आपके द्वार आयुष्मान कार्ड की वैधता कितनी है या इसे नवीनीकरण करवाने की कोई प्रक्रिया है ?
उत्तर :- जैसा की भारत सरकार द्वारा अभी तक इसकी वैधता की कोई जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन आयुष्मान कार्ड योजना के तहत यह कार्ड अपने आप वार्षिक तौर पर स्वतः नवीनीकृत हो जात है !
प्रश्न 8.आपके द्वार आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?
उत्तर :- आयुष्मान गोल्डन कार्ड KYC होने के बाद 7 से 15 दिनो में बनकर तैयार हो जाता है !
प्रश्न 9. आयुष्मान आपके द्वार योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर :- आयुष्मान आपके द्वार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/aapkedwarayushman/ है !
प्रश्न 10. आयुष्मान आपके द्वार कार्ड के तहत नागरिकों को क्या लाभ मिलता है?
उत्तर :- आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड के तहत भारत के सभी राज्य के नागरिकों को एक साल में 5 लाख रूपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी !
3 thoughts on “Aapke Dwar Ayushman / Ayushman Aapke Dwar 3.0 क्या है ?”