Ayushman Bharat PVC Card Order & Online Apply 2024

Ayushman Bharat PVC Card Order
Ayushman Bharat PVC Card Order

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना

आयुष्मान कार्ड योजना जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य देशवासियों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना को 23 सितंबर 2018 में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रांची, झारखंड से शुरू किया गया था। वर्तमान में 13 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार इस योजना के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा की सुविधा प्राप्त कर रहे हैं। इसके तहत केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों द्वारा इस योजना में योगदान दिया जा रहा है।

आयुष्मान भारत पीवीसी कार्ड

Ayushman Bharat PVC Card Online Apply करने के लिये आपके पास प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में नाम का होना आवश्यक है। यदि आपका नाम लिस्ट में है तो आप घर बैठे आसानी से Ayushman Bharat PVC Card Order ऑनलाइन आर्डर कर सकते हैं।आयुष्मान भारत कार्ड का पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे इस अर्तिकल के माध्यम से दी गई है जिसका पढ़कर आप आसानी से Ayushman Bharat PVC Card Online Apply कर सकते है।

Ayushman Bharat PVC Card Order Step to Step Online Process

अगर आपने आयुष्मान कार्ड के लिए पहले से ही आवेदन दे दिया है, और अब आप Ayushman PVC Card Order करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा :-

Step 1 :- Ayushman Bharat PVC Card Order करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट – https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है और अब आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा।

Step 2:- जिसमे आपको दाहिनी तरफ लॉग इन का बॉक्स दिखेगा, यहाँ आप Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर Verify पर क्लिक करें और आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा OTP और कैप्चा को दर्ज करके लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है ।

Ayushman Card Download PDF
Ayushman Bharat PVC Card Online Apply Log-In Page

Step 3:- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत आपको Scheme वाले आप्शन में PMJAY सेलेक्ट करना है और State वाले आप्शन में आप अपने राज्य सेलेक्ट करना है इसके बाद SubScheme वाले आप्शन में आपको PMJAY सेलेक्ट करना है अगर आपने अपना आयुष्मान कार्ड BPL राशन कार्ड के माध्यम से बनवाया है तो आपको SubScheme वाले आप्शन में आपको PMJAYAAY सेलेक्ट करना है।

और लास्ट में आपको Search By के आप्शन में आपको Family ID, Aadhaar Number, Name, Location – Rural, Location -Urban, PMJAY ID में से आपके पास जो भी है अपने अनुसार सेलेक्ट करके Search के आइकन 🔍के बटन पर क्लिक करके सर्च कर सकते है।

Ayushman Card Download PDF
Ayushman Bharat PVC Card Order Option Selection

Step 4 :- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर आपको उस आधार कार्ड या फैमिली आईडी (राशन कार्ड) से जुड़े सभी Ayushman Card स्क्रीन पर दिखने लगेंगे, अगर आप अपना Ayushman Bharat PVC Card Order या Download करना चाहते हैं, तो दाहिने साइड दिए गए Action बटन के नीचे Download Card के विकल्प पर क्लिक करें ।

Ayushman Card-Download PDF List
Ayushman Card-Download PDF List

Step 5 :- जैसे ही आप अब Ayushman Card-Download के लिए क्लिक करेंगे तो आपके सामने Authenticate yourself using Aadhaar number यानि कि आपको अपने आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP की मदद से खुद को Verify करना होगा अगर आपके आधारकार्ड में मोबाइल नम्बर नहीं लगा है तो आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर फिंगरप्रिंट से भी Ayushman Bharat PVC Card Order करवा सकते है।

Ayushman Card-Download PDF
Ayushman Bharat PVC Card Order OTP Verification

Step 6 :- वेरिफिकेशन होने के बाद आप जिसका Ayushman Bharat Card Download करना चाहते हैं, तो आप उसको सेलेक्ट करके डाउनलोड कर सकते है यदि आप परिवार में बने सभी के Ayushman Bharat PVC Card Order करना चाहते है तो Download Card के नीचे Select All के आप्शन पर क्लिक करके आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में सभी के एक बार में डाउनलोड कर सकते है आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने की बाद आपके सभी Ayushman Bharat PVC Card या प्लासित्क कार्ड आपके आधार पर जो पता है उस पते पर भेज दिए जायेंगे पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एक से दो महीने के अन्दर – अन्दर ।

Ayushman Card-Download PDF Final
Ayushman Bharat PVC Card Order Final Step
Official Website Click Here
Ayushman Card Download PDF All IndiaClick Here
Download Mobile App in Ayushman Card Click Here
आधार कार्ड मोबाइल नम्बर चेक कैसे करे ?Click Here
Free Shauchalay Yojana सरकार दे रही है 12000 रूपये ? Click Here

Ayushman Bharat PVC Card Order Mobile App Process

Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर आयुष्मान कार्ड की एप्प डाउनलोड कर लेना है या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा डाउनलोड कर सकते है।

Ayushman Card Mobile App Downlaod
Ayushman Bharat PVC Card Order

Step 2 :- इसके बाद आपको जो ऊपर दी गई Ayushman Bharat PVC Card Order प्रोसेस को फोलो करना है उसी प्रकार से आप मोबाइल एप्प के माध्यम से भी Ayushman Card Download PDF by Samagra id से या आधार कार्ड , राशन कार्ड , आपना नाम डालकर भी डाउनलोड कर सकते है।

आपको Ayushman Card Download , Ayushman Bharat PVC Card Order, Ayushman Bharat KYC या किसी का लिस्ट में नाम चैक करना है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप सारी प्रोसेस कर सकते है।

Ayushman Bharat PVC Card Order & Online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का राशन कार्ड
  3. लेबर कार्ड
  4. मोबाइल नंबर
  5. फोटो
  6. भारत का निवासी होना चाहिए

FAQS:-

प्रश्न 1. आयुष्मान कार्ड योजना कितने वर्षो तक लागू रहेंगी ?

उत्तर :- जैसे कि वर्तमान में अभी तक ऐसी कोई समय सीमा भारत सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गई है !

प्रश्न 2. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए कोई आयु सीमा है !

उत्तर :- अभी तक ऐसी कोई आयु सीमा भारत सरकार द्वारा लागू नहीं है इस योजना का लाभ बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति भी लाभ ले सकता है !

प्रश्न 3. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ परिवार के कितने सदस्य लाभ ले सकते है ?

उत्तर :- भारत सरकार द्वारा अभी तक ऐसी कोई सदस्यों को जुड़ने की सीमा निर्धारित नहीं की है !

प्रश्न 4. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है ?

उत्तर :- इस योजना का लाब लेने के लिए सत्र 2011 में सूचि तैयार की गई थी उसी के अनुसार जी किसी का भी लिस्ट में नाम है वे लोग पात्र और इसके अलावा BPL राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकते है और यह समय -समय पर लिस्ट अपडेट की जा रही है और उसमे गरीबी रेखा से जुड़े लोगो के नाम सम्मिलित किये जा रहे है !

प्रश्न 5. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कार्ड बनवाने का कितना शुल्क है ?

उत्तर :- अगर आवेदक आयुष्मान कार्ड किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवाता है तो उसे 30 रूपये का शुल्क देना होगा यदि आवेदक किसी सरकारी चिकित्सालय में जाकर बनवाता है तो फ्री बनाया जायेगा !

प्रश्न 6. आयुष्मान कार्ड परिवार में हर व्यक्ति का अलग -अलग बनाया जाएगा !

उत्तर :- जी हाँ , आयुष्मान गोल्डन कार्ड परिवार हर किसी का अलग – अलग बनाया जायेगा !

प्रश्न 7. आयुष्मान कार्ड की वैधता कितनी है या इसे नवीनीकरण करवाने की कोई प्रक्रिया है ?

उत्तर :- जैसा की भारत सरकार द्वारा अभी तक इसकी वैधता की कोई जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन आयुष्मान कार्ड योजना के तहत यह कार्ड अपने आप वार्षिक तौर पर स्वतः नवीनीकृत हो जात है !

प्रश्न 8.आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?

उत्तर :- आयुष्मान गोल्डन कार्ड KYC होने के बाद 7 से 15 दिनो में बनकर तैयार हो जाता है !

Read Also :-

Ayushman Card Download PDF

Ayushman Card Download PDF : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 5 मिनट में !

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना का लाभार्थी, आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सेवा प्राप्त कर सकता है

E Shram Card Download Kaise Kare

E Shram Card Download Kaise Kare: मोबाइल से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें मात्र 2 मिनट में

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024 :- सम्मान निधि योजना की 17वी क़िस्त का फायदा लेना चाहते है तो आपको करने होंगे ये जरूरी काम ………..

Vishwakarma Shram Samman Yojana

Vishwakarma Shram Samman Yojana:विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 गरीबो के लिए हो सकती लाभकारी !

भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में इसलिए, हम इस लेख में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

mahila samman bachat patra yojana

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2024, क्या महिलाओ के लिए लाभकारी हो सकती है यह योजना, जानिये विस्तार से !

Mahila Samman Bachat Patra Yojana डाक विभाग के माध्यम से 1 अप्रैल 2023 से संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2023-24 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी।

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://nehacomputers.com/ का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |

Leave a comment