Ayushman Card List प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है यह योजना 23 सितंबर, 2018 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा झारखंड राज्य के रांची, नामक शहर में शुरू की गई थी | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है | इस योजना के माध्यम से भारत में सरकारी और प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पतालों में स्वास्थ्य उपचार के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख रुपये तक की धन राशि लाभार्थी और लाभार्थियों के परिवार को प्राप्त हो सकती है | 10.74 करोड़ से भी अधिक गरीब व वंचित परिवारो (या लगभग 50 करोड़ लाभार्थी) का नाम Ayushman Card List में जोड़ दिया गया है |

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जो व्यक्ति को भारत में लगे बीमारी के ख़र्चे को कम करने में मदद करती है, जो कि एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि प्रत्येक वर्ष लगभग 6 करोड़ भारतीयों को गरीबी की रेखा से नीचे पहुचा देती है | प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अस्पताल में लाभार्थी को भर्ती होने से 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक बीमारी, इलाज व दवाइयाँ मुफ्त में उपलब्ध होतीं हैं | इस योजना के तहत गम्भीर बीमारियों को पहले दिन से ही शामिल किया जाता है |
जिस लाभार्थी का नाम Ayushman Card List में है तो वह पूरे देश में किसी भी सरकारी और प्राइवेट सूचीबद्ध अस्पताल में इसका लाभ उठा सकतें हैं | इस योजना में लगभग १००० से भी ज्यादा बीमारियाँ और पैकेज शामिल हैं जैसे की दवाइयाँ, अस्पतालों की फीस, कमरे का शुल्क, ऑपरेशन थिएटर और आई-सी-यू भर्ती का शुल्क इत्यादि ,स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निजी अस्पताल भी अब आपके शहर में भी उपलब्ध हो गए है, इस योजना में पांच लाख रुपये का लाभ पूरे परिवार जो Ayushman Card List में है अर्थात इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है।
Ayushman Card List Rural & Urban in INDIA Step To Step Procees
अगर आप Ayushman Card List Rural & Urban की देखना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ेगा –
Step 1 :- Ayushman Card List देखने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट – https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाना है और अब आपके सामने National Health Authority (NHA) पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा !
Step 2:- जिसमे आपको दाहिनी तरफ लॉग इन का बॉक्स दिखेगा, यहाँ आप Beneficiary के विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नंबर डालकर Verify पर क्लिक करें और आपके नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा OTP और कैप्चा को दर्ज करके लॉग इन के विकल्प पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है !

Step 3:- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जिसमे Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के तहत आपको Scheme वाले आप्शन में PMJAY सेलेक्ट करना है और State वाले आप्शन में आप अपने राज्य सेलेक्ट करना है इसके बाद Sub–Scheme वाले आप्शन में आपको PMJAY सेलेक्ट करना है इसके बाद आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है और लास्ट में आपको Search By वाले आप्शन में Location Rural या Location Urban सेलेक्ट करे और सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है तो आपके सामने आपके लिस्ट प्रदर्शित हो जायेगी कुछ इस तरह –

Step 4:- इसके बाद आपको इसी पेज में दिए गए PDF के आप्शन पर क्लिक करके आप अपने गाँव की Ayushman Card List Download कर सकते है !
इस आर्टिकल से मिली जानकारी से आप न केवल अपने राज्य की Ayushman Card List बल्कि पूरे भारत में किसी भी राज्य या ग्राम पंचायत की सूची देख या डाउनलोड कर सकते है !
Ayushman Card List Rural & Urban Important Links
Official Website | Click Here |
How to Apply Ayushman Card Online KYC | Click Here |
Ayushman Card Download PDF All India | Click Here |
Download Mobile App in Ayushman Card | Click Here |
Free Shauchalay Yojana सरकार दे रही है 12000 रूपये ? | Click Here |
UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन ! | Click Here |
Ayushman Card List Download PDF Step to Step Mobile App Process
Step 1 :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाकर आयुष्मान कार्ड की एप्प डाउनलोड कर लेना है या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके सीधा डाउनलोड कर सकते है

Step 2 :- इसके बाद आपको जो ऊपर दी गई ऑनलाइन प्रोसेस को फोलो करना है उसी प्रकार से आप मोबाइल एप्प के माध्यम से भी ayushman card List download pdf by samagra id से या आधार कार्ड , राशन कार्ड , आपना नाम डालकर भी डाउनलोड कर सकते है !
आपको ayushman card download mp , ayushman card download haryana या ayushman card download UP या आप भारत में किसी भी राज्य का आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस प्रोसेस के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है !
FAQS:-
प्रश्न 1. आयुष्मान भारत योजना को और किन -किन नामो से जाना जाता है ?
उत्तर :- आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना और हाल ही में इसे आपके द्वार आयुष्मान 3.0 के नाम से भी लागू किया गया है !
प्रश्न 2. आयुष्मान कार्ड योजना कितने वर्षो तक लागू रहेंगी ?
उत्तर :- जैसे कि वर्तमान में अभी तक ऐसी कोई समय सीमा भारत सरकार द्वारा निर्धारित नहीं की गई है और आयुष्मान भारत योजना 2018 वर्ष 2025 तक सम्पूर्ण भारत को रोग मुक्त कराना है !
प्रश्न 3. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए कोई आयु सीमा है !
उत्तर :- अभी तक ऐसी कोई आयु सीमा भारत सरकार द्वारा लागू नहीं है इस योजना का लाभ बच्चे से लेकर वृद्ध व्यक्ति भी लाभ ले सकता है !
प्रश्न 4. आयुष्मान भारत योजना की कहाँ से शुरुआत की गयी थी ?
उत्तर :- भारत सरकार द्वारा आयुष्मान योजना को सबसे पहले रांची, झारखण्ड में शुरुआत किया था !
प्रश्न 5. आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए क्या पात्रता है ?
उत्तर :- इस योजना का लाब लेने के लिए सत्र 2011 में सूचि तैयार की गई थी उसी के अनुसार किसी का भी लिस्ट में नाम है वे लोग पात्र और इसके अलावा BPL राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकते है और यह समय -समय पर लिस्ट अपडेट की जा रही है और उसमे गरीबी रेखा से जुड़े लोगो के नाम सम्मिलित किये जा रहे है !
प्रश्न 6. आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कार्ड बनवाने का कितना शुल्क है ?
उत्तर :- अगर आवेदक आयुष्मान कार्ड किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर बनवाता है तो उसे 30 रूपये का शुल्क देना होगा यदि आवेदक किसी सरकारी चिकित्सालय में जाकर बनवाता है तो फ्री बनाया जायेगा !
प्रश्न 7. आयुष्मान कार्ड परिवार में हर व्यक्ति का अलग -अलग बनाया जाएगा !
उत्तर :- जी हाँ , आयुष्मान गोल्डन कार्ड परिवार हर किसी का अलग – अलग बनाया जायेगा !
प्रश्न 8. आयुष्मान कार्ड की वैधता या इसे नवीनीकरण करवाने की कोई प्रक्रिया है ?
उत्तर :- जैसा की भारत सरकार द्वारा अभी तक इसकी वैधता की कोई जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन आयुष्मान कार्ड योजना के तहत यह कार्ड अपने आप वार्षिक तौर पर स्वतः नवीनीकृत हो जाता है !
प्रश्न 9. आयुष्मान कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?
उत्तर :- आयुष्मान गोल्डन कार्ड KYC होने के बाद 7 से 15 दिनो में बनकर तैयार हो जाता है !
प्रश्न 10. आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
उत्तर :- आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://nha.gov.in/PM-JAY है !
प्रश्न 11. आयुष्मान आपके द्वार कार्ड के तहत नागरिकों को क्या लाभ मिलता है?
उत्तर :- आयुष्मान कार्ड या गोल्डन कार्ड के तहत भारत के सभी राज्य के नागरिकों को एक साल में 5 लाख रूपये तक की निशुल्क इलाज सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी !

14 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद 🤐
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

Aadhar NPCI Link Status Check: घर बैठे चुटकियों में चेक करें !
Aadhar Card link in Bank Account जैसे की आपके पास दो या तीन बैंक खाते है जिसमे से आपका कोई एक बैंक खाता में आपका NPCI होता है