CCC Form Online Apply 2024 : घर बैठे ऑनलाइन भरना सीखे सिर्फ 5 मिनट में !

CCC Form Online :- सी सी सी कोर्स का फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए आपको NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को Complete पढना होगा | इसके बाद आप CCC form online भर सकते है |

CCC Form Online
CCC Form Online

CCC Form Online भरना सीखे स्टेप To स्टेप :-

  1. CCC Form Online भरने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Right Side में आपको नीचे की तरफ Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना है |ccc online form
  3. अब आपके सामने NIELIT संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय संस्थान द्वारा दिए गए कोर्सो के सूची दिखाई देगी |
  4. इसमें से आपको IT Literacy Programme की लिस्ट में नीचे की तरफ Course on Computer Concepts पर क्लिक करना है |ccc online form apply
  5. अब आपके सामने Step By Step Instructions For Filling CCC Examination Form की एक पीडीएफ के रूप में आपको Declaration / घोषणा टिक करते हुए आगे बढना है |ccc online form appy

CCC Form Online भरने के लिए अब आपके सामने पूरा फॉर्म ओपन हो जायेगा जो कि पूरा फॉर्म 7 स्टेप में पूरा होता है |

अब आपके सामने CCC Form Online भरने के लिए ओपन हो जायेगा जिसमे आपको ध्यानपूर्वक अपनी Details फिल करनी है |

Step 1. Registration Details / पंजीकरण के विवरण

इसमें आपको दो आप्शन मिलेंगे आप अपने Yes / No सेलेक्ट कर सकते है |

Step 2. Applicant’s Personal Details /आवेदक का व्यक्तिगत विवरण

जिसमे आपको नाम , पिताजी का नाम , माता जी नाम , जन्मतिथि , जेंडर , वर्ग और व्यवसाय इत्यादि भरना है |

Step 3. Contact Details / संपर्क विवरण

इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आई डी भरनी है |

Step 4. Address Details / पता विवरण

इसमें आपको अपना पूरा पता जिला , राज्य और पिनकोड इत्यादि भरना होता है |

Step 5. Educational / Qualification Details / शैक्षिक / योग्यता का विवरण

इस स्टेप में आपको Highest Educational Qualification / उच्चतम शैक्षिक योग्यता और वर्ष भरना होता है |

Step 6. Examination Details / परीक्षा विवरण

इसमें आपको Applied As में Direct ही सेलेक्ट रहने दे और Exam Cycle और Exam Name सेलेक्ट करना है और इसके आलावा आपको अपने नजदीकी Exam Center के लिए जिला सेलेक्ट करने होते है |

Step 7. Identification Details / पहचान की सूचना

इसमें आपको अपना आधार नम्बर डालना है | आधार नम्बर डालने के बाद फोटो , साइन और बाएँ हाथ का अँगूठे का निशान उपलोड करना होता है |

Step 8. Declaration / घोषणा

इसमें आपको चेक बॉक्स में टिक करके एक बार पूरे फॉर्म को अच्छे से देखना है कि कुछ गलती तो नहीं हुई है अगर सब कुछ सही है तो Submit के आप्शन पर क्लिक करना है | फिर आपके सामने भरा हुआ फॉर्म देखने को मिलेंगा फॉर्म को एक बार फिर चेक करके Final Submit करना है |

Step 9. CCC Form Online Payment

इसमें आपको Online Payment का आप्शन सेलेक्ट करना है और Pay Online के आप्शन पर क्लिक करते हुए अपने Card Details को भर कर ऑनलाइन पेमेंट को कर देंगे |

पेमेंट करने के बाद आप जब CCC Online Form का प्रिंट निकालेगे तो प्रिंट में आपको ऊपर ही एग्जाम का महिना लिखा होता है कि आपका Exam किस महीने में होगा |

अगर आपको मेरे द्वारा फॉर्म भरने की दी गई जानकारी समझ में आई हो तो आप हमें Whats-app पर फोलो कर सकते है |

Official WebsiteClick Here
NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट ! Click Here
CCC कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानिये पूरी जानकारी !Click Here
UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन !Click Here
UP Police character certificate status / डाउनलोड करे in 5 Minutes.Click Here

CCC Form Online भरने के बाद कितने दिनो के बाद परीक्षा होती है ?

CCC Course की परीक्षा प्रत्येक महीने में एक बार होती है। CCC Form Online करने के बाद चाहे आप महीने के शुरुआत आवेदन कर दे या महीने के लास्ट में आपकी परीक्षा अगले 2 महीने के बाद ही होती है |

CCC Cousre की समय अवधि कितनी है ?

CCC Course की समय सीमा तीन महीना या 80 घंटे की है |

CCC Computer Course Syllabus

CCC Form Online भरने के बाद किस प्रकार का Syllabus पेपर में आता है , इसमें इंटरनेट, वर्ल्ड वाइड वेब, वेब ब्राउज़र, वर्ड प्रोसेसिंग, सोशल नेटवर्किंग आदि शामिल हैं। CCC पाठ्यक्रम का पूर्ण रूप कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम है। यह पाठ्यक्रम मूल रूप से किसी व्यक्ति को कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

CCC Exam Passing Marks कितने आने चाहिए !

CCC Form Online भरने के बाद एक्सम में आपको 50% प्रतिशत मार्क लेना अनिवार्य होता है जिसमे आपको Grade प्रदान की जाती है | जो निम्नलिखित है –

CCC Grade List

  • 85 + Marks -– S Grade Top*
  • 75 – 84 Marks –– A Grade
  • 65 – 74 Marks — B Grade
  • 55 – 64 Marks — C Grade
  • 50 – 54 Marks — D Grade

CCC Ceritificate कैसे मिल सकता है ?

CCC Form Online की परीक्षा देने के बाद रिजल्ट कम से कम एक या दो महीने बाद आपका सर्टिफिकेट साइट पर अपलोड कर दिया जाता है जो कि आप https://student.nielit.gov.in/ साइट पर जाकर सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते है |

इसे भी पढ़े :-

CCC Full Form / CCC कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानिये पूरी जानकारी !

चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कसे करते है ?

आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर कैसे चैक करे ?

pm विश्वकर्मा योजना के माध्यम से 15000रु फी में प्राप्त करे !

Leave a comment