
परिचय :- सीसीसी एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें आम जनता को Besic Level Computer Course के बारे शिक्षा प्रदान की जाती है। इससे हर विद्यार्थी को मोबाईल , लेपटोप या कंप्यूटर (पीसी ) का उपयोग करने की शिक्षा देना है। सी सी सी कोर्स करने के बाद लोग इंटरनेट के माधयम से जानकारी को देखना, ईमेल भेजना, अपने व्यावसाय को तैयार करना, छोटे बड़े डेटाबेस को तैयार करने और डॉक्यूमेंट बनाने जैसे छोटे-बड़े काम को आसानी से कर पाना। इंटरनेट की दुनिया का आनंद लेने में मदद करता है। NIELIT संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कार्य कर रहा है।
CCC full form क्या है ?
CCC full form ( पूरा नाम ) Course on Computer Concepts है CCC पूर्ण रूप से कम्प्यूटर पर आधारित है | भारत में इसे आम लोगो की भाषा में इसे CCC ( ट्रिपल सी ) कहते है |
CCC Course Eligibility ( योग्यता ) क्या है ?
CCC Online Form भरने के लिए अन्य परीक्षाओं की तरह कोई न्यूनतम या अधिकतम योग्यता आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी उम्र या शैक्षिक योग्यता के बावजूद CCC Online Form कर सकते हैं यानि कि जब तक आप इस परीक्षा में पास नहीं हो जाते है आप CCC Online Form अनेक बार भर सकते है। इसके ऑनलाइन करने लिए आपके ऊपर कोई भी रोक नहीं है।
ट्रिपल सी का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे !
CCC Course कहाँ से हो सकता है ?
सीसीसी कोर्स की शिक्षा और परीक्षा के लिए NIELIT द्वारा विशेष रूप से अधिकृत संस्थान प्रदान किये गए है। इसके अलावा, छात्र डायरेक्ट NIELIT संस्थान भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन अध्ययन कर सकते हैं और NIELIT द्वारा आयोजित CCC परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सीधे उम्मीदवार के रूप में आवेदन कर सकते हैं।
CCC Online Form भरने के बाद कितने दिनो के बाद परीक्षा होती है ?
CCC Course की परीक्षा प्रत्येक महीने में एक बार होती है। CCC online form करने के बाद चाहे आप महीने के शुरुआत आवेदन कर दे या महीने के लास्ट में आपकी परीक्षा अगले 2 महीने के बाद ही होती है | CCC Course की समय सीमा दो महीना या 80 घंटे की है |
Example :- अगर आपने जनवरी में आवेदन फॉर्म भरा तो आपकी परीक्षा अगले एक महीने के बाद मार्च में होगी | परीक्षा महीने में किसी भी दिन हो सकती है |
CCC की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है ?
CCC की ऑफिशियल वेबसाइट https://nielit.gov.in/ है जिसे राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहते है या National Institute of Electronics & Information Technology कह सकते है |
CCC कोर्स डायरेक्ट , इंस्टिट्यूट और कोचिंग सेंटर से करने में क्या अंतर है ?
अगर आप CCC Course डायरेक्ट करते है तो आपको CCC Online Form , Admit Card , Exam Date और Results की जानकारी खुद से रखनी पड़ेगी , अगर आप कोचिंग सेंटर या इंस्टिट्यूट के माध्यम से CCC Course करते है तो वे आपको सारी जानकारी जैसे CCC Exam कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, सर्टिफिकेट कब आएगा इसके बारे में बता देंगे।
ट्रिपल सी का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए क्लिक करे !
CCC Course करने के लिए शुल्क कितना है ?
CCC Online Form भरने की फीस टोटल 590 रूपये है। अगर आप CCC Course किसी कोचिंग सेंटर के माध्यम से करते है तो यह आपको अधिक महंगा पड़ेगा क्योंकि वहां आपको CCC Online Form Fees 590 रुपये के साथ CCC Coaching fees भी देनी पड़ेगी।
ऑनलाइन से जुडी जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
इसे भी पढ़े :-
CCC Certificate Download / NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !
चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कसे करते है ?
आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर कैसे चैक करे ?
pm विश्वकर्मा योजना के माध्यम से 15000रु फी में प्राप्त करे !
2 thoughts on “CCC Full Form / CCC कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानिये पूरी जानकारी !”