Central Caste Certificate – केन्द्रीय जाति प्रमाण पत्र क्या है ?

Central Caste Certificate भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला एक दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति की जाति को प्रमाणित करता है। यह प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए जारी किया जाता है। यह प्रमाण पत्र विभिन्न केंद्र सरकार की नौकरियों के आवेदन करते समय आवश्यक होता है। जिसे हम Central Caste Certificate या हिन्दी में केंद्र की जाति के नाम से जानते है।

Central Caste Certificate
Central Caste Certificate

भारत में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक राज्य में बनाया जाता है। यह व्यक्ति के उसी राज्य के अलग-अलग जाति के होने का प्रमाण देता है। Jati Praman Patra बहुत पहले ग्रामीण स्थानों में तहसील में जाकर तथा वकीलों द्वारा जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर या अन्य अधिकारी द्वारा बनाया जाता था लेकिन वर्तमान समय में यह घर बैठे- बैठे ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है।

Types of Central Caste Certificate

Central Caste Certificate for OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग )

यह प्रमाण पत्र OBC ( Other Backward Class ) श्रेणी के व्यक्तियों के लिए होता है, जिससे वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओ और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Central List of OBCs भारत सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग राज्यों के अनुसार उन्हें एक सेंटर कोड में वर्गीकृत कर दिया है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है 👉 क्लिक करे !

central caste certificate for OBC 👇

Central Caste certificate format in pdf

Central Caste Certificate for SC ( अनुसूचित जाति )

  • यह प्रमाण पत्र उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो SC ( Scheduled Caste ) में आते हैं। यह सरकारी नौकरी, शिक्षा और अन्य सामाजिक लाभों के लिए आवश्यक होता है।

List of Scheduled Castes भारत सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए अलग-अलग राज्यों के अनुसार उनकी जाति के अनुसार वर्गीकृत कर दिया है जिसे आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते है 👉 क्लिक करे !

sc central caste certificate for 👇

Central Caste certificate format in pdf

Central Caste Certificate for ST ( अनुसूचित जनजाति )

  • यह प्रमाण पत्र ST ( Scheduled Tribe ) में आने वाले व्यक्तियों के लिए होता है। इसका उद्देश्य उन्हें सरकारी योजनाओं और सेवाओं में प्राथमिकता देना है।

central caste certificate for sT 👇

Central Caste certificate format in pdf

central caste certificate validity for OBC/SC/ST

Central Caste Certificate Validity आमतौर पर 3 से 5 वर्षों तक होती है। इसके बाद इसे Renewal करना आवश्यक होता है। इसके अलावा अगर आप केंद्र के जाति प्रमाण पत्र को किसी नौकरी या योजना में उसका उपयोग कर रहे है तो आपको उसकी विज्ञप्ति के अनुसार जिसमे कि समय दिया होता है कि आपको जाति प्रमाण पत्र कब से कब तक का जारी किया हुआ लगाना है तो आप उस हिसाब से अपने जाति प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते है।

नवीनीकरण प्रक्रिया

Jati Praman Patra 2025 – 5 मिनट में ऑनलाइन करना सीखे ?

केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी दस्तावेज

आपको केंद्रीय जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज है

  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक की १०वी की मार्कशीट अगर है तो
  • स्व: प्रमाणित घोषणा पत्र
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का स्टेट जाति प्रमाण पत्र (अगर है तो)
  • नहीं तो आप अपने पिताजी का आधार कार्ड भी लगा सकते है

central caste certificate image 👇

sc st central caste certificate format pdf केवल तहसील मे जाकर जारी करवा सकते है और central caste certificate for oBC के लिए आप ऑनलाइन करके जारी कर सकते है और उसका उपयोग ऑनलाइन फॉर्म भरते समय कर सकते है लेकिन वेरिफिकेशन के टाइम पर जो ऑफलाइन तहसील से जारी किया गया central caste certificate मान्य किया जायेगा।

sc st central caste certificate format pdf
sc st central caste certificate format pdf

Read Also :-

Farmer Registry UP

Farmer Registry UP :- ऑनलाइन घर बैठे बनाये अपना किसान गोल्डन कार्ड ” सबके लिए अनिवार्य “

घर बैठे फार्मर आईडी कैसे बनाए नमस्कार दोस्तों आज के डिजिटल समय में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Farmer Registry UP

Farmer Registry 2025 : फार्मर रजिस्ट्री क्या है विस्तार से जाने ?

फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसानों की जानकारी को डिजिटल रूप में इकठ्ठा किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान अपनी पूरी भूमि का विवरण, फसल की जानकारी को Farmer Registry (Agri Stack) के पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।

pm kisan nidhi kab aaegi

Pm Kisan Nidhi kab aayegi :- 19वीं किस्त कब आयेगी ? अगर 19वीं किस्त चाहिए तो जल्द करवाए ये 3 काम 👇

अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ पाना चाहते है तो आपको अपनी सम्मान निधि फॉर्म ये सभी चीजे चेक करवानी होगी कि फॉर्म में ये तीनो जानकारी पर Green ✅ टिक लगा होना चाहिए।

Ayushman Card Download PDF

Ayushman Card Download PDF : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 5 मिनट में !

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना का लाभार्थी, आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सेवा प्राप्त कर सकता है

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://nehacomputers.com/ का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |

Leave a comment