Character Certificate Status Bihar /Character Certificate Download in 5 Minutes

Character Certificate Status
Character Certificate Status

Character Certificate Status चैक करने आवश्यकता तभी होती है जब आपने अपना या किसी दुसरे का Certificate Status ऑनलाइन किया होगा ! आप इस आर्टिकल के माध्यम Character Certificate Download या Character Certificate Status चैक कर सकते है !

जब आपने आचरण प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन किया होगा उसी समय आपके SMS के माध्यम से आवेदन संख्या या Ref Number मिली होगी तो आप उसी से Charitra Praman Patra Download या Character Certificate Status चैक कर सकते है !

Aacharan Praman Patra को तैयार होने का समय कम से कम 15 से 21 दिन का इन्तजार करना होगा, जब आपका Charitra Praman Patra बनकर तैयार हो जाता हैं तो आपके मोबाइल नम्बर पर RTPS के तरफ से एक SMS आ जायेगा कि आपका Aacharan Praman Patra बकर तैयार हो गया है उसके बाद आप अपना Aacharan Praman Patra Bihar Online डाउनलोड कर सकते हैं !

Table of Contents

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

Character Certificate Status in Bihar Step To Step Process

Step 1. सबसे पहले आपको चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चैक करने के लिए इनकी RTPS पोर्टल यानि कि https://serviceonline.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और दाई तरफ नागरिक अनुभाग के कॉलम में नीचे की ओर आपको आवेदन की स्थिति देखें पर क्लिक करे !

Character Certificate Status Bihar
Character Certificate Status

Step 2. इसके बाद आपके सामने नया टेब ओपन हो जायेगा और आपको उसमे स्टैट्स चैक करने के लिए सबसे पहले आपको Ref Number डालना होगा और जिस दिन आपने Character Certificate ऑनलाइन किया था उसकी तारीख भरनी होगी और केप्चा भरकर Submit के बटन पर क्लिक करे तो आपके सामने चरित्र प्रमाण पत्र की सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जायेगी !

आचरण प्रमाण पत्र स्तिथि
Aacharan Praman Patra status Bihar

Character Certificate Download in Bihar Step To Step Process

Step 1. सबसे पहले आपको चरित्र प्रमाण पत्र स्टेटस चैक करने के लिए इनकी RTPS पोर्टल यानि कि https://serviceonline.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और दाई तरफ नागरिक अनुभाग के कॉलम में नीचे की ओर आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करें पर क्लिक करे !

Character Certificate Status Bihar
Character Certificate Downlaod

Step 2. इसके बाद आपके सामने नया टेब ओपन हो जायेगा और आपको उसमे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको Ref Number डालना होगा और आवेदक को अपना नाम अंग्रेजी में भरना होगा और केप्चा कोड भरकर Download Certificate के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका Charitra Praman Patra Downlaod हो जायेगा !

Character Certificate Online Apply BiharClick Here
Official Website Click Here
Uttar Pradesh Character Certificate Online Apply Click Here
Madhya Pradesh Character Certificate Online Apply Click Here
Pm Free Silai Machine Yojana 15000Rs. कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारीClick Here

FAQS

चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने के बाद कितने दिनों के लिए मान्य होता हैं ?

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की मान्यता छ: महीने के लिए होती हैं यदि आपको बाद में भी जरुरत पड़ने पर आप इसे कितनी बार भी बनवा सजते है !

आचरण प्रमाण पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की आयु सीमा क्या हैं ?

आचरण प्रमाण पत्र / चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की कोई आयुसीमा अभी तक निर्धारित नहीं हैं इसको किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति बनवा सकते हैं !

चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की फीस कितनी है ?

Charitra Praman Patra बनवाने का आवेदन शुल्क मात्र ₹50 हैं |

ग्राम प्रधान से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले ले उसमे एक फोटो चिपकाकर प्रधान से सत्यापन करवा कर charitra praman patra जारी करवा सकते है |

Charitra Praman Patra PDF प्रिंट कहाँ से करे ?

दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले और उसको भरकर जारी करवा सकते है !

स्कूल से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

इसके लिए आपको अपने स्कूल में जाकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एक प्रार्थना पत्र देना होता है जो कि प्रिंसिपल या प्रधानध्यापक से अनुरोध कर Character Certificate को लेने के लिए होता है |