Charitra Praman Patra Online Apply BIHAR : आचरण प्रमाण पत्र 2024 : Character Certificate Online करने से प्रमाण पत्र बनने तक की सभी जानकारी !

Character Certificate in Bihar
charitra praman patra

Charitra Praman Patra Online :- इस आर्टिकल में हम आपको Character Certificate Online ऑनलाइन कैसे करते है Character Certificate Bihar या बिहार के किसी भी जिला के लिए Online Apply कैसे करते हैं ? कई बार हमें Police Character Certificate की आवश्यकता किसी न किसी काम को लेकर पड़ ही जाती है जिसे हम बिहार राज्य में आचरण प्रमाण पत्र भी कहते है एवं इसको बनाने से क्या फायदे हैं तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे Charitra Praman Patra Online कर सकते हैं !

Charitra Praman Patra Online :- अगर आप बिहार राज्य के किसी भी जिले के निवासी हैं तो आपको Bihar Charitra Praman Patra बनाने की आवश्यकता होती है आचरण प्रमाण पत्र के माध्यम से आप कई प्रकार की सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी और कई प्रकार की परीक्षाओ में आवश्यकता होती है और आज हम आपको Bihar Charitra Praman Patra Online Apply करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे इसलिए अगर आप भी बिहार के किसी भी जिले से चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें जरूर पढ़े !

Charitra Praman Patra / Character Certificate / आचरण प्रमाण पत्र

Charitra Praman Patra या आचरण प्रमाण पत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो कि उस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र जैसे – अनुचित, अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो, कैरेक्टर ख़राब है या नहीं है ! यह एक क़ानूनी वैध दस्तावेज है जो पुलिस के सत्यापन के दौरान व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। जो की किसी भी व्यक्ति का आधिकारिक रूप में चरित्र या कैरेक्टर को प्रमाणित करता है इस चरित्र प्रमाण पत्र में व्यक्ति की आपराधिक घटना में शामिल होने की जानकारी की अलावा उसके व्यक्तित्व की सभी जानकारी दी जाती है जिससे पता चलता है की व्यक्ति कैसा है और उसका व्यवहार दूसरे के साथ कैसा है।

Charitra Praman Patra या आचरण प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवा सकते है ?

Character Certificate Bihar :- आप सभी को पता ही होगा कि पहले बिहार राज्य में Character Certificate ऑफलाइन बनाए जाते थे लेकिन अब करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है आपको हम बताएंगे कि बिहार या बिहार के किसी भी जिले में Charitra Praman Patra बनवाने के लिए आपके पास क्या-क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए और किस तरह से Charitra Praman Patra ऑनलाइन कर सकते है और Character Certificate को डाउनलोड भी एवं Character Certificate Status कैसे चैक करते है संपूर्ण जानकरी देने वाले है अगर आपको पोस्ट अच्छा लगे तो प्लीज शेयर जरूर करें और आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं !

Character Certificate Online के लिए जरुरी कागजात

आवेदक का आधार कार्ड / वोटर कार्ड

आवेदक का फोटो , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, निवास प्रमाण पत्र, आवेदक का शिक्षा के प्रमाण पत्र और स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration इत्यादि !

Bihar Charitra Praman Patra Online Apply Step To Step Process

Step 1. सबसे पहले आपको चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने के लिए इनकी RTPS पोर्टल यानि कि https://serviceonline.bihar.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और बाई तरफ गृह विभाग पर क्लिक करते हुए आचरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करे पर क्लिक करे !

charitra praman patra
Charitra Praman Patra

Step 2. आवेदक का विवरण / Details of Applicant :-

इसमें आवेदक को अपनी भाषा , नाम , लिंग , पिता का नाम , माता का नाम , मोबाइल / जीमेल, अपना स्थाई पता / वर्तमान पता और फोटो इत्यादि भरना है !

charitra praman patra online form
charitra praman patra online form bihar

Step 3. आवेदन का उद्देश्य / Purpose of Application :-

इसमें आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की जानकारी देनी होती है कि आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र की किस प्रकार की जरूरत है या किस प्रकार के उपयोग के लिए बनवा रहे है !

charitra praman patra online
Purpose of Application

Step 4. पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years :-

इसमें आवेदक को अपने निवास के प्रमाण की जानकारी देनी होती है कि आवेदक बिहार राज्य के किस जिले का निवासी है और उस जिले में कितने दिनों से निवास कर रहा है !

charitra praman patra online

Step 5. स्वयं शपथ पत्र / Self Declaration :-

इसमें आवेदक को I Agree के बटन पर क्लिक करते हुए घोषणा देनी होती है कि उसके द्वारा चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन किये गए इस आवेदन में दी गयी जानकारी बिलकुल सही भारी गए है और आवेदक ध्यानपूर्वक आवेदन फॉर्म को भरना होता है !

charitra praman patra online bihar
Declaration

Step 6. Additional Details :-

इसमें आवेदक को Apply to the Office के नीचे कॉलम में क्लिक करते हुए Location Type में Line Department सेलेक्ट करना है और Department Level वाला आप्शन पहले से भरा होगा और State वाले आप्शन में Home Department State और DIVISION-COMMISSIONAIRE वाले आप्शन में आप अपने डिवीजन को सेलेक्ट करेंगे और बाद में आप Select Office बाले आप्शन में अपना जिला सेलेक्ट करते हुए ओके पर क्लिक करना है !

character certificate status
Apply to the Office Section

Step 7. Word verification :-

इसमें आवेदक को केप्चा को डालना है और नीचे की तरफ दाई ओर सबमिट पर क्लिक करना है

character certificate online last step
character certificate online Final

Step 8. जब आप आवेदन फॉर्म को सबमिट करेंगे तो आपके सामने आवेदन का एक रसीद ओपन हो जाता हैं इसका आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं क्योंकि इस पर दी गई आवेदन संख्या की जरुरत आपको Charitra Praman Patra डाउनलोड या Character Certificate Status चैक करने के लिए जरूरत होती है !

Aacharan Praman Patra बनकर तैयार होने के लिए आपको 15 से 21 दिन का इन्तजार करना होगा, जब आपका Charitra Praman Patra बन जाता हैं तो आपके मोबाइल नम्बर पर RTPS के तरफ से एक SMS आ जायेगा कि आपका Aacharan Praman Patra बकर तैयार हो गया है उसके बाद आप अपना Aacharan Praman Patra Bihar Online डाउनलोड कर सकते हैं !

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

Character Certificate Status / Download in BiharClick Here
Official Website Click Here
Uttar Pradesh Character Certificate OnlineClick Here
Madhya Pradesh Character Certificate OnlineClick Here
Pm Free Silai Machine Yojana 15000Rs. कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारीClick Here

FAQS

  1. चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने के बाद कितने दिनों के लिए मान्य होता हैं ?

    चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की मान्यता छ: महीने के लिए होती हैं यदि आपको बाद में भी जरुरत पड़ने पर आप इसे कितनी बार भी बनवा सजते है !

  2. आचरण प्रमाण पत्र या चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की आयु सीमा क्या हैं ?

    आचरण प्रमाण पत्र / चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की कोई आयुसीमा अभी तक निर्धारित नहीं हैं इसको किसी भी आयु वर्ग के व्यक्ति बनवा सकते हैं !

  3. चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने की फीस कितनी है ?

    Charitra Praman Patra बनवाने का आवेदन शुल्क मात्र ₹50 हैं |

  4. ग्राम प्रधान से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

    दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले ले उसमे एक फोटो चिपकाकर प्रधान से सत्यापन करवा कर charitra praman patra जारी करवा सकते है |

  5. Charitra Praman Patra PDF प्रिंट कहाँ से करे ?

    दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले और उसको भरकर जारी करवा सकते है !

  6. स्कूल से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

    इसके लिए आपको अपने स्कूल में जाकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एक प्रार्थना पत्र देना होता है जो कि प्रिंसिपल या प्रधानध्यापक से अनुरोध कर Character Certificate को लेने के लिए होता है |