Charitra Praman Patra online 2024, चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन करे सिर्फ 5 मिनट में

चरित्र प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश :- charitra praman patra online की आवश्यकता तभी होती है किसी को जब उसके चरित्र के सत्यापन के लिए किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में जरूरत हो | charitra praman patra online से यह पता होता है कि उस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र जैसे – अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो, कैरेक्टर ख़राब है या नहीं है | यह एक क़ानूनी वैध दस्तावेज है जो पुलिस के सत्यापन के दौरान व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।

जब भी आप कही भी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए काम करते है तो आपको charitra praman patra देना होता है | charitra praman patra online की वैलिडिटी 12 महीने तक होती है, जिसके बाद आपको इसे दोबारा renew करना जरूरी होता है। आप ऑनलाइन के माध्यम से 50 रुपये का शुल्क देकर इसका आवेदन कर सकते है।

Character Certificate Online की फुल प्रोसेस :-

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Character Certificate ऑनलाइन ( APP ) के माध्यम बताएँगे जिससे आप आसानी से चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कर सकते है |

  • सबसे पहले आपको PLAY STORE में जाकर UPCOP के नाम से एप्प डाउनलोड करना है |
  • डाउनलोड करने के बाद आपको सबसे पहले उसमे रजिस्टर करना है और रजिस्टर करने के बाद एप्प में लॉग इन कर लेना है |
  • लॉग इन करने के बाद आपको service बाले आप्शन में character certificate के आप्शन पर क्ल्च्क करके उसमे अपनी सारी Details Fill कर लेनी है |
  • Details Fill करने के बाद उसमे आपको एक फोटो अपलोड करे और Submit के बटन पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपको चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन नम्बर प्राप्त हो जायेगा |
  • इसके बाद आपको 50 रूपये का ऑनलाइन शुल्क या चालान करना होता है ध्यान रखे ऑनलाइन फीस काटते समय आपको चालान नम्बर नोट करके रख लेना है |
  • फीस जमा होने बाद चालान की रसीद डाउनलोड कर लेनी है अगर आपको यहाँ से चालान की रसीद प्राप्त नहीं होती है |
  • उसके लिए आपको उ० प्र० राजकोष की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना है और उसमे आपको Search and Print Challan के आप्शन पर क्लिक करना है |Charitra Praman Patra 2023
  • जो आपने पहले चालान नम्बर नोट किया था उस नम्बर को यहाँ पर डालना है और SARCH के आप्शन पर क्लिक करना है |Charitra Praman Patra Form
  • आपके सामने चालान की रसीद निकल आयगी और उसे आप प्रिंट करके उसके साथ आधार कार्ड कॉपी एवं प्रधान का चरित्र प्रमाण पत्र लगाकर अपने थाने में जाकर वेरिफिकेशन करवा सकते है |
  • अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो ऐसे ही और आर्टिकल पढने के लिए हमें WHATSAPP और INSTAGRAM पर फोलो करे |

चरित्र प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन की होती है ?

charitra praman patra online जो कि आपके थाने से ऑनलाइन सत्यापन करके जारी होता है उसके वैलिडिटी एक साल के लिए होती है |

ऑनलाइन Character Certificate कैसे बनाये ?

इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा वहां से आप ऑनलाइन कर सकते है या इनके मोबाइल एप्प (UPCOP) के मध्यम से भी ऑनलाइन कर सकते है |

Charitra Praman Patra online पुलिस वेरिफिकेशन कौन कौन बनवा सकता है ?

राज्य का कोई भी नागरिक अपना Character Certificate ऑनलाइन करके (करवाकर ) अपना charitra praman patra online बनवा सकता है जिससे वह अपने जरूरत की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सके।

Character Certificate जारी होने बाद कोई अपराधिक कार्य करे तो क्या सर्टिफिकेट मान्य होगा ?

जी नहीं, चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने तक ही चरित्र को दर्शाता है। अगर भविष्य में ऐसा कोई कार्य करता है जो अपराधिक कार्य हो तो सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए नहीं माना जायेगा।

charitra praman patra online के लिए कितना शुल्क देना होता है |

ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आपको 50 रुपये का भुगतान शुल्क देना होगा। यदि आप किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करवाते है तो 50 रुपये का भुगतान शुल्क के साथ

स्कूल से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

इसके लिए आपको अपने स्कूल में जाकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एक प्रार्थना पत्र देना होता है जो कि प्रिंसिपल या प्रधानध्यापक से अनुरोध कर Character Certificate को लेने के लिए होता है |

ग्राम प्रधान से मिलने वाले चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?

दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले ले उसमे एक फोटो चिपकाकर प्रधान से सत्यापन करवा कर charitra praman patra जारी करवा सकते है |

charitra praman patra online बनने में कितना समय लगता है ?

आवेदन करने के बाद पश्चात आपके सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है इसके बाद 7 से 15 दिन के बीच में आपका Character Certificate जरी कर दिया जाता है |

3 thoughts on “Charitra Praman Patra online 2024, चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन करे सिर्फ 5 मिनट में”

Leave a comment