Check Aadhar PVC Card Order Status प्लास्टिक का आधार कार्ड आर्डर करने के बाद उसका स्टेटस कैसे चेक करते है इस आर्टिकल के माध्यम से आप पूरी जानकारी पड़ सकते है |
PVC AADHAR Card आपके आधार कार्ड का प्लास्टिक कार्ड है जिस प्रकार से हमारा पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और डेबिट कार्ड (ATM CARD) होता है, यह भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI ) द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड बहुत सुरक्षित है, इसमें आपका फोटोग्राफ, क्यूआर कोड और डिजिटली सत्यापित हस्ताक्षर शामिल होते है।
यह एक अच्छी Quality का कार्ड है, जो पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होता है और इसमें दिए गए सुरक्षा फीचर्स को नुकसान नहीं पहुंचाता है।
आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर स्थिति जांचें / Aadhar PVC Card Order Status
- 1. आप सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI )की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- 2. Check Aadhar PVC Card Order Status के लिंक पर Click करें।
- 3. जब आप Check Aadhar PVC Card Order Status पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। वहा पर आपको अपना SRN NUMBER और captcha कोड डालकर “Submit” के बटन पर Click करना है। आपको हम बता दें की SRN NUMBER आपको PVC Aadhar Card को आर्डर करते समय प्राप्त हुई Acknowledgement Slip / Receipt पर मिल जाएगा।
- 4. जब आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह से PVC Aadhar Card के स्टेटस से जुड़ी डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
- 5. यहाँ पर आपको एक India Post Office की एक Tracking Id मिलेंगी तो आप उस ट्रैकिंग आईडी से यह भी देख सकते है आपका Aadhar PVC Card Print होकर present लोकेशन कहा पंहुचा है | ( ट्रैक करने के लिए क्लिक करे )
यह भी देखे :-
- Aadhar Card Update Address Online
- Aadhar Card Download Pdf
- mAadhar App download
- Aadhar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
- Online Pan Card Kaise Banaye
- Voter id card apply online Uttar Pradesh
FAQ : Pvc Aadhar Card Order Online Apply –Online PVC आधार कार्ड बनाये
पीवीसी क्या होता है ?
पीवीसी का पूर्ण रूप पॉली विनील क्लोराइड है, यह एक प्रकार का विभिन्न प्लास्टिक है जिसमें से मजबूत मटेरियल सामग्री जैसे पाइप, प्लास्टिक शीट और चिकित्सा और औद्योगिक क्षेत्रों में उपयोग की जाने वाली वस्तुएं बनाई जाती हैं। इस आर्टिकल में हमने Aadhar PVC Card या प्लास्टिक आधार कार्ड अप्लाई कैसे करे इसकी चर्चा की है।
SRN नंबर क्या होता है ?
SRN नंबर जिसे Service Request Number भी कहा जाता है यह 14 अंको का आधार सिस्टम के द्वारा generated नंबर होता है जो PVC Aadhaar Card आर्डर करने के बाद प्राप्त होता है। इस नंबर से आप अपने PVC Aadhar Card Order की स्थिति Online Track कर सकते हैं। कि आपका Addhar Card Print होकर कहा तक पहुच चुके है |
PVC Aadhar Card Cash on Delivery बनवा सकते है क्या ?
नहीं वर्तमान में, आप PVC Aadhar Card Cash on Delivery के रूप में ऑर्डर नहीं कर सकते हैं, अभी केवल आप ऑनलाइन भुगतान करके ही मंगा सकते है।
PVC Aadhar Card बनवाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल जरुरी है क्या ?
नहीं, आप PVC Aadhar Card को कोई भी मोबाइल नंबर से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह PVC Aadhar Card , आधार पर दिए गए पते पर ही पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आएगा।
Online PVC Aadhar Card कितने दिन में आता है?
Aadhar PVC Card के आवेदन करने के बाद UIDAI आपके आवेदन की जाँच करता है और कार्ड को प्रिंट करके 5 कार्य दिवस के अंदर पोस्ट ऑफिस को सौंप देता है और फिर यह आपके घर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आपके आधार कार्ड में लिखे एड्रेस में पहुंचा दिए जाता है इस प्रक्रिया में 5 से 15 दिन लगते है।
m Aadhar App क्या है
mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।
m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।
4 thoughts on “Check Aadhar PVC Card Order Status”