Delhi Police Clearance Certificate Online Apply 2024 (PCC Delhi) : दिल्ली पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस

Delhi Police Clearance Certificate :- पीसीसी ऑनलाइन अप्लाई तभी कर सकते हैं जब आपको गवर्मेन्ट या प्राइवेट नौकरी की आवश्यकता है, या फिर आप कही विदेश घूमने या विदेश में रोजगार के लिए वहां जाकर रहने का प्लान बना रहे हैं एवं जैसे की पढ़ाई के लिए , नौकरी करने के लिए या फिर रेसिडेंशियल वीज़ा के लिए आवश्यकता होती है तभी आप Delhi Police Clearance Certificate ऑनलाइन कर सकते है !

Delhi Police Clearance Certificate
Delhi Police Clearance Certificate

PCC Delhi :- आपको अपनी साफ-सुथरी छवि प्रमाणित करने, किसी को जब उसके चरित्र के सत्यापन के लिए किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में जरूरत हो Character Certificate से यह पता होता है कि उस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र जैसे – अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो, कैरेक्टर ख़राब है या नहीं है यह एक क़ानूनी वैध दस्तावेज है जो पुलिस के सत्यापन के दौरान व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। आवेदन के आधार पर, Delhi Police Clearance Certificate भारतीय पुलिस या अधिकृत भारत सरकार प्राधिकरण द्वारा पब्लिश किया जाता है !

Table of Contents

Delhi Police Clearance Certificate /PCC क्या है?

भारत में Delhi Police Clearance Certificate की एक समय अवधि छः महीने के लिए मान्य होता है। भारत के अलग – अलग राज्यों में समयावधि आवेदन के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है। Delhi Police Clearance Certificate 18 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को जारी किया जाता है। क्योंकि इस सर्टिफ़िकेट की बहुत वैल्यू होती है, इसलिए आवेदन के चरणों को समझना ज़रूरी हो जाता है।

Delhi Police Clearance Certificate Online Apply Step To Step Process-

Step 1. सबसे पहले आपको पीसीसी ऑनलाइन करने के लिए https://pcc.delhipolice.gov.in/ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है !

Delhi Police Clearance Certificate
Delhi Police Clearance Certificate

Step 2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले “Register” वाले बटन पर क्लिक करते हुए आपको Gmail डालना है जीमेल डालने के बाद आपको Send me Validation Code पर क्लिक करना है और Verification Code भरकर सबमिट करना है !

Delhi Police Clearance Certificate
Delhi Police Clearance Certificate Registration

Step 3. इसके बाद आपके सामने Registration Form Open हो जायेगा वहां पर आपको सबसे पहले User Type में INDIVIDUAL सेलेक्ट करना है फिर इसके नीचे आपको अपना नाम भरना है नाम भरने के बाद आपको एक पासवर्ड डालना और कन्फर्म करना है और ध्यान देने वाली बात है कि आपको अपना मोबाइल नंबर ध्यानपूर्वक डालना है !

Step 4. इसके बाद आपको अपना जीमेल और पासवर्ड डालकर केप्चा कोड भरकर लॉग इन कर लेना है !

Delhi Police Clearance Certificate
Delhi Police Clearance Certificate login Form

Step 5. लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा, उस फॉर्म को आपको सावधानी पूर्वक भरना है ध्यान रहे आपको अपना नजदीकी थाने को सही सेलेक्ट करना है लास्ट में फॉर्म को भरकर सेव कर लेना है !

POLICE CLEARANCE CERTIFICATE BY AN INDIAN
POLICE CLEARANCE CERTIFICATE BY AN INDIAN FORM FILLING

Step 6. सबसे बाद में आपको आवेदन फॉर्म का शुल्क जमा करना होता है तो आप ऑनलाइन शुल्क को Credit Card , Debit Card और UPI के माध्यम से शुल्क जमा कर सकते है !

आप भुगतान सफलतापूर्वक होने के बाद प्रिंट ले सकते हैं और आवेदक के नाम और पीसीसी नंबर के साथ भुगतान रसीद आपके दिए गए ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी और आप प्रिंट भी निकाल सकते है जिससे कि आप जिससे स्थिति ( Status ) भी चैक कर सकते है !

Delhi Police Clearance Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज

Character Certificate Online Apply करने के लिए आवश्यक कागजात निम्न्लिख्गित है –

  1. आवेदक का फोटो , आवेदक का आधार कार्ड , जिस काम के लिए ऑनलाइन कर रहे वहाँ लिखा हुआ कोई प्रमाण पत्र (Letter) इत्यादि !
PCC Delhi Official Website Click Here
Delhi Police Clearance Certificate Status Click Here
Uttar Pradesh Character Certificate Online ApplyClick Here
Bihar Character Certificate Online ApplyClick Here
Madhya Pradesh Character Certificate Online ApplyClick Here

FAQS

Police Clearance Certificate कितने दिनो में बन जाता है ?

Character Certificate Online , 7 से 21 दिन के अन्दर बनकर तैयार हो जाता है !

PCC Delhi का ऑनलाइन फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगता है ?

Character Certificate की ऑनलाइन फॉर्म फीस 350 रूपए का शुल्क देना पड़ता है !

चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ – कहाँ पड़ती है ?

Charitra Praman Patra की आवश्यकता आपको कई जगह पड़ती है जैसे सरकारी या प्राइवेट नौकरी में नियुक्ति के लिए, दूसरे देश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पासपोर्ट बनवाने के लिए आदि !

चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने के बाद कितने दिनों के लिए मान्य होता हैं ?

चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की मान्यता छ: महीने के लिए होती हैं यदि आपको बाद में भी जरुरत पड़ने पर आप इसे कितनी बार भी बनवा सकते है !

चरित्र प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में क्या बोलते है ?

चरित्र प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Character Certificate कहा जाता है और यह हर एक अलग – अलग राज्य में अलग -अलग नाम से जाना जाता है !

Police Clearance Certificate को बनवाने के लिये आयु सीमा क्या है ?

Police Clearance Certificate सर्टिफिकेट के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है इसको 18 बर्ष के ऊपर का व्यक्ति कोई भी बनवा सकता है !

पीसीसी के लिए किस प्रकार के आवेदक आवेदन कर सकते हैं ?

पीसीसी आवेदन सहित निजी नौकरी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति पूर्व से संबंधित है- अपना दिखाने के लिए सरकारी नौकरी की औपचारिकताओं (संविदा आधार आदि सहित) में शामिल होना दूतावास के अनुपालन के लिए नियोक्ता या भारत से दूसरे देश में प्रवास करने वाला व्यक्ति वीज़ा या किसी संगठन में कर्मचारी और किसी भी व्यक्ति की भर्ती के लिए आवश्यकताएँ जैसा कि स्पष्ट रूप से बताया गया है, दिल्ली पुलिस की लाइसेंसिंग इकाई से लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन करना बिंदु संख्या 1 (शस्त्र लाइसेंस एवं विस्फोटक लाइसेंस को छोड़कर) पीसीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं

मैं भुगतान रसीद कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

आवेदक के नाम और पीसीसी नंबर के साथ भुगतान रसीद आपके दिए गए ईमेल आईडी पर भेज दी जाएगी !

मैं दिल्ली में ठहरने की अवधि के लिए पीसीसी कैसे प्राप्त कर सकता हूं ?

जिस आवेदक को बैक स्टे अवधि के लिए पीसीसी की आवश्यकता है, वह हमारे यहां ऑनलाइन आवेदन कर सकता है वेबसाइट !

मैं उसी लॉगिन आईडी के साथ दोबारा PCC Delhi कैसे आवेदन कर सकता हूं ?

हां, आप अपनी मौजूदा पीसीसी आईडी से दोबारा लॉग इन करके और ऐड एप्लिकेंट विकल्प पर जाकर आवेदन पत्र ऑनलाइन कर सकते है और दुबारा पीसीसी प्राप्त कर सकते है !

अगर आप और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते है ?

Delhi Police Clearance Certificate के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते है ! क्लिक करे ?