इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि आप How To Download Aadhar Card PDF को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और साथ इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि ई-आधार कार्ड क्या होता है? और आप इसका कहां-कहां उपयोग कर सकते हैं, ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के क्या फायदे हैं तो आइए आपके इन सभी सवालों पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
UIDAI द्वारा download aadhar card pdf 2023-24 करने की प्रक्रिया UIDAI पोर्टल पर जारी की जा चुकी है अगर आप अपने E आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप आसानी से अब UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर E Aadhar कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
How To Download Aadhar Card PDF ( Step To Step Process )
अगर आप E-Aadhaar card डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसकी स्टेप To स्टेप पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपने ई-आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं |
- ई आधार डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं
- यहाँ पर आपको My Aadhar के आप्शन पर जाना है जाने के बाद आपको वहा पर बहुत आप्शन देखने को मिलंगे जिसमे से आपको Get Aadhar के नीचे तीसरे नंबर पर आपको Download Aadhar का आप्शन मिलेगा आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है |
- वेबसाइट पर पहुंच जाने के बाद Welcome To My Aadhar के नीचे Downlaod Aadhar के आप्शन पर जाना है
- जिसमे आपको अपना आधार नम्बर डालना है ( आप यहाँ पर तीन प्रकार से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप एनरोलमेंट के रसीद से भी आधार डाउनलोड कर सकते है या फिर वर्चुअल नम्बर से भी आप आधार डाउनलोड कर सकते है )
आधार नम्बर डालने के बाद आपको केप्चा कोड डालना होता है और डालने के बाद सेंड OTP पर क्लिक करना है OTP आपके आधार में जो रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर आ जाएगी OTP डालने के बाद आपको Verify & Download पर क्लिक करना है आधार डाउनलोड होने के बाद जब Aadhar Card pdf फाइल ओपन करने के बाद आपको उसमे पासवर्ड डालना होता है |
EXAMPLE :- जैसे की आपका नाम NARENDRA MODI और जन्मतिथि 10/09/1950 इतनी है तो आपका पासवर्ड NARE1950 डालना पड़ेगा ( ध्यान रहे आपको नाम कैपिटल लेटर्स में ही डालना होगा ) / यदि आपका नाम DEV SINGH YADAV और जन्म तिथि 01/01/1945 है तो पासवर्ड डालते समय कोई स्पेस नहीं लगाना है और आपका पासवर्ड कुछ इस प्रकार होगा – DEVS1945
यह भी देखे :-
- Aadhar Card Update Address Online
- Aadhar Card Download Pdf
- mAadaar App download
- Aadhar Virtual ID Banaye
- PVC Aadhar card Kaise Banaye
- e-EPIC Voter Id Card Download
- Online Pan Card Kaise Banaye
- Voter id card apply online Uttar Pradesh
m Aadhar App क्या है
mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।
m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।
Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं |
Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।
4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |
Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।
17 thoughts on “How To Download Aadhar Card PDF आधार कार्ड डाउनलोड करे सिर्फ 5 मिनट में”