Family ID: अब घर बैठे बना सकते हैं परिवार आईडी कार्ड, जानिए कैसे बनेगा यह पहचान पत्र, क्या है लाभ 👇

Family ID उत्तर प्रदेश सरकार ने “एक परिवार एक पहचान” योजना के अंतर्गत फैमिली आईडी की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करना है। यह पहल सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी ढंग से नागरिकों तक पहुँचाने के लिए की गई है।

Family ID
Family ID

🧾 फैमिली आईडी क्या है?

फैमिली आईडी एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या है, जो प्रत्येक परिवार को प्रदान की जाती है इस आईडी के माध्यम से सरकार एक केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करती है, जिससे विभिन्न योजनाओं का लाभ सही और पारदर्शी ढंग से लाभार्थियों तक पहुँचाया जा सके


🎯 उद्देश्य

राज्य के प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करन।सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पारदर्शी और प्रभावी ढंग से नागरिकों तक पहुँचान। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन आदि क्षेत्रों में नागरिकों को सहायता प्रदान करन।


✅ पात्रता

आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहि।

परिवार के सभी सदस्य, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है, आवेदन कर सकते है।

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, वे भी आवेदन कर सकते है।


📄 आवश्यक दस्तावेज़

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कारड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंर

🖥️ Family ID बनाने की आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन:

  1. https://familyid.up.gov.in/portal पर जएँ। रजिस्ट्रेशन” विकल्प पर क्लिक कें। २. अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज कें। 4. ओटीपी प्राप्त करें और दर्ज कें। 5. आवश्यक जानकारी और दस्तावेज़ अपलोड कें। 6. फॉर्म जमा करें और आवेदन संख्या सुरक्षित रें।

ऑफलाइन आवेदन:

  • निकटतम जन सेवा केंद्र (CSC) पर जएँ।
  • आवश्यक दस्तावेज़ प्रस्तुत कें।
  • ₹30 शुल्क का भुगतान कें।
  • रसीद प्राप्त करें और निर्धारित समय पर फैमिली आईडी कार्ड प्राप्त कें।

📊 Family ID के लाभ

  • छात्रवृत्ति योजनाओं कालाभ।
  • आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र की सुिधा।
  • कृषि उपकरण और बीज सब्िडी।
  • रोजगार योजनाओं में प्राथमकता।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं कालाभ।
  • जन कल्याण योजनाओं में सहयता।
  • कौशल विकास कार्यक्रमों कालाभ।

🔍 आवेदन स्थिति जांचे

  1. https://familyid.up.gov.in/portal परजाएँ।
  2. “Track Application Status” पर क्लिककरें।
  3. आवेदन संख्या दर्ज करें और स्थिति ेखें

Read Also :-

Farmer Registry UP

Farmer Registry UP :- ऑनलाइन घर बैठे बनाये अपना किसान गोल्डन कार्ड ” सबके लिए अनिवार्य “

घर बैठे फार्मर आईडी कैसे बनाए नमस्कार दोस्तों आज के डिजिटल समय में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Farmer Registry UP

Farmer Registry 2025 : फार्मर रजिस्ट्री क्या है विस्तार से जाने ?

फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसी प्रणाली है जिसमें किसानों की जानकारी को डिजिटल रूप में इकठ्ठा किया जाता है। इस प्रक्रिया के माध्यम से किसान अपनी पूरी भूमि का विवरण, फसल की जानकारी को Farmer Registry (Agri Stack) के पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।

pm kisan nidhi kab aaegi

Pm Kisan Nidhi kab aayegi :- 19वीं किस्त कब आयेगी ? अगर 19वीं किस्त चाहिए तो जल्द करवाए ये 3 काम 👇

अगर आप भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ पाना चाहते है तो आपको अपनी सम्मान निधि फॉर्म ये सभी चीजे चेक करवानी होगी कि फॉर्म में ये तीनो जानकारी पर Green ✅ टिक लगा होना चाहिए।

Ayushman Card Download PDF

Ayushman Card Download PDF : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 5 मिनट में !

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना का लाभार्थी, आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सेवा प्राप्त कर सकता है

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://nehacomputers.com/ का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |

Leave a comment