ITI Certificate PDF Download:- अगर आपकी आईटीआई की परीक्षा हो गयी है या आपने पहले कभी ITI की परीक्षा दी थी औरअब आपको ITI Certificate या ITI Marksheet की आवश्यकता है तो आपके पास आईटीआई का ROLL NUMBER होना आवश्यक है ! ITI करने के बाद छात्रों को अच्छे कौशल और प्रशिक्षण का आधार प्रदान हो जाता है, जो उन्हें रोजगार के अवसरों के लिए तैयार करता है। इस कोर्स का उद्देश्य युवाओं में कौशल को बढ़ावा देना है |
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईटीआई की फुल फाॅर्म Industrial Training Institute होता है। ITI Certificate PDF Download करने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा।
ITI Certificate PDF Download & ITI Marksheet PDF Download Process Step To Step
इस प्रोसेस के माध्यम से आप सर्टिफिकेट और मार्कशीट दोनों डाउनलोड कर सकते है :-
Step 1. सबसे पहले आपको ITI MIS के Ministry of Skill Development And Entrepreneurship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और आपको Trainee के आप्शन में जाकर Trainee Profile के आप्शन पर क्लिक करना है –

Step 2. Enter Details to view Trainee Profile वाले कॉलम के नीचे आपको अपने ITI के रोल नम्बर में आगे R को जोड़कर Registration No. वाले आप्शन में डालना है और नीचे पिता का नाम, जन्मतिथि और केप्चा कोड डालकर Remember Me पर टिक करके Submit के आप्शन पर क्लिक करना है –

Step 3. Submit करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपकी आईटीआई की प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमे Trainee Profile के कोलम में विधार्थी की जानकारी प्रदर्शित होगी और Trainee Institute Detail में विधार्थी के ITI COLLEGE की जानकारी मिलेंगी और आपको Hall Ticket Eligibility वाले कोलम के नीचे की तरफ Print Certificate & Print Consolidated Marksheet का आप्शन मिल जायेगा जहाँ से आप ITI Certificate PDF Download & ITI Marksheet PDF Download कर सकते है –

Official Website | Click Here |
ITI Certificate PDF Download/ITI Marksheet PDF Download | Click Here |
CCC Certificate Download Process ( NIELIT ) | Click Here |
Character Certificate Online Apply Process | Click Here |
ITI Marksheet PDF Verify Process Step To Step
ITI Certificate PDF Download करने के बाद ही आप इसे वेरीफाई कर सकते है जिसके लिए आपको लेपटोप या कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ सकती है केवल आप उसी के माध्यम से ही ITI Certificate PDF Download को वेरीफाई कर सकते है ।
उसके लिए आपको अपने लेपटोप या कंप्यूटर में Adobe Reader सॉफ्टवेर को डाउनलोड करना होगा उसके माध्यम से आप ITI Marksheet PDF Verify कर सकते है इसका मतलब ये है की आपकी मार्कशीट पर ग्रीन टिक का निशान लग जाएगा कुछ इस तरह –

आई टी आई में कौन-कौन सी ट्रेडे होती है ?
इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रिकल, फिटर, वेल्डर, प्लम्बर, कोपा, मेकेनिक मोटर व्हीकल, एयर कंडीशनर & रेफ्रीजरेटर, प्लास्टिक प्रोसेस यूनिट, इत्यादि !
FAQs
आईटीआई की फुल फॉर्म क्या है ?
ITI का पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसे अंग्रेजी में Industrial training institutes भी कहते है।
आईटीआई को हिन्दी में क्या कहते है ?
ITI का पूरा नाम हिन्दी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी कहते है, यह कोर्स युवाओं को सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में रोजगार प्रदान करता है।
आईटीआई के लिए शुरुआती योग्यता क्या है ?
ITI कोर्स करने के लिए काम से कम 10th पास होना अनिवार्य है ।
आईटीआई की अवधि क्या है ?
ITI कोर्स की अवधि 3, 6 माह से लेकर 1 से 2 साल तक की अलग -अलग ट्रेड के लिए होती है।
आईटीआई कितने प्रकार के होती है ?
ITI दो प्रकार की होती है, NCVT और SCVT जो कि सरकारी और गैरसरकरी संस्थानों से होती है।

NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !
CCC की परीक्षा होने के बाद आप एक या दो महीने के बाद आप अपना CCC Certificate Download कर सकते है |

4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।

Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं
1 thought on “ITI Certificate PDF Download And Verify Process Easy or Best तरीका in 2024”