MP Charitra Praman Patra Online :- इस आर्टिकल में हम आपको Character Certificate Online ऑनलाइन कैसे करते है Character Certificate Madhya Pradesh या mp के किसी भी जिला के लिए Online Apply कैसे करते हैं ? कई बार हमें MP Police Character Certificate की आवश्यकता किसी न किसी काम को लेकर पड़ ही जाती है जिसे हम मध्य प्रदेश राज्य में Mp Police Verification भी कहते है आप बड़ी आसानी से घर बैठे Charitra Praman Patra Online कर सकते हैं !

MP Charitra Praman Patra Online :- अगर आप मध्य प्रदेश के किसी भी जिले के निवासी हैं तो आपको mp police verification online बनाने की आवश्यकता होती है चरित्र प्रमाण पत्र के माध्यम से आप कई प्रकार की सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी और कई प्रकार की परीक्षाओ में आवश्यकता होता है और आज हम आपको Mp Charitra Praman Patra Online Apply करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे इसलिए अगर आप भी MP के किसी भी जिले से चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें जरूर पढ़े !
Charitra Praman Patra / Mp Police Verification
Mp Police Verification/Charitra Praman Patra एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो कि उस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र जैसे – अनुचित, अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो, कैरेक्टर ख़राब है या नहीं है ! यह एक क़ानूनी वैध दस्तावेज है जो पुलिस के सत्यापन के दौरान व्यक्ति को प्रदान किया जाता है। जो की किसी भी व्यक्ति का आधिकारिक रूप में चरित्र या कैरेक्टर को प्रमाणित करता है इस चरित्र प्रमाण पत्र में व्यक्ति की आपराधिक घटना में शामिल होने की जानकारी की अलावा उसके व्यक्तित्व की सभी जानकारी दी जाती है जिससे पता चलता है की व्यक्ति कैसा है और उसका व्यवहार दूसरे के साथ कैसा है !
Mp Charitra Praman Patra Online Step To Step
Step 1. सबसे पहले आपको MP Character Certificate Form को ऑनलाइन भरने के लिए सरकार के ऑफिसियल पोर्टल citizen.mppolice.gov.in पर जाना है !

Step 2. मध्य प्रदेश पुलिस – सिटिज़न पोर्टल
यहाँ पर आपको चरित्र सत्यापन के आप्शन पर क्लिक करते हुए चरित्र सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज- के सभी कॉलम को पढ़ते हुए हाँ पर क्लिक करना है !

Step 3. इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर OTP भेजे पर क्लिक करे और आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जायेगा उसे आप नीचे OTP वाले बॉक्स में भरकर Submit वाले बटन पर क्लिक करेंगे !

Step 4. इसके बाद मध्य प्रदेश पुलिस – सिटिज़न पोर्टल पर आपकी एक प्रोफाइल बन जायेगी जिसमे आपको चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन वाले आप्शन में चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन जोड़े आप्शन पर क्लिक करना है !

Step 5. इसके बाद आपको चरित्र प्रमाणपत्र आवेदन जोड़ें के बाद आपको 1. आवेदक का विवरण, 2. पता, 3. शपथ पत्र, 4. गवाह सूचना, और 5. शुल्क राशि इत्यादि स्टेप को सावधानी पूर्वक भरने है !

Step 6. इसके बाद आवेदन करते समय आपको सारी जानकारी भरने के बाद फ़ाइनल सबमिट कर देना है और सबमिट करने के बाद आपको एक Ref Number प्राप्त हो जायेगा उसे Ref Number नंबर से आप अपना Charitra Praman Patra डाउनलोड कर सकते है !
Mp Police Verification फॉर्म के लिए आवश्यक दस्तावेज
MP Character Certificate Form राज्य के जो भी आवेदक पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र फॉर्म हेतु ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर अप्लाई करना चाहते हैं तो उनके पास निम्नलखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है !
1. आवेदक का आधार कार्ड | 5. राशन कार्ड |
2. जन्म प्रमाण पत्र | 6. निवास प्रमाण पत्र |
3. बैंक पासबुक | 7. आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो |
4. शपथ पत्र | 8. अन्य (वोटर कार्ड, पैन कार्ड, शिक्षा certificate) |
नोट:- ध्यान रहे यदि आवेदक Form को online भर कर आवेदन कर रहे हैं, उन्हें पासपोर्ट साइज़ फोटो 200 Kb से कम रखना है और पासपोर्ट या अन्य 2 कोई भी पहचान पत्र की साईज 200 KB- 1024KB के बीच में होनी चाहिए !
Important Links
Official Website | Click Here |
Madhya Pradesh Character Certificate Form PDF | Click Here |
Delhi Police Clearance Certificate Online Apply | Click Here |
Uttar Pradesh Character Certificate Online Apply | Click Here |
Bihar Character Certificate Online Apply | Click Here |
सरकारी योजना सभी मिलेगे 15000 हज़ार रूपये ? | Click Here |
FAQS
Mp Police Verification कितने दिनो में बन जाता है ?
मध्य प्रदेश में Charitra Praman Patra 7-10 दिन के अन्दर बनकर तैयार हो जाता है !
Mp Police Verification का ऑनलाइन फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है ?
मध्यप्र देश के नागरिकों को Character Certificate की ऑनलाइन फॉर्म फीस 50 रूपए का शुल्क देना पड़ता है !
चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता कहाँ – कहां पड़ती है ?
Charitra Praman Patra की आवश्यकता आपको कई जगह पड़ती है जैसे सरकारी या प्राइवेट नौकरी में नियुक्ति के लिए, दूसरे देश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए आदि !
चरित्र प्रमाण पत्र जारी होने के बाद कितने दिनों के लिए मान्य होता हैं ?
चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) की मान्यता छ: महीने के लिए होती हैं यदि आपको बाद में भी जरुरत पड़ने पर आप इसे कितनी बार भी बनवा सकते है !
मध्य प्रदेश में पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र को कैसे बनवाएं ?
आप मध्य प्रदेश में Mp Police Verification को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमो से बनवा सकते हैं !
Mp Police Verification सत्यापन प्रमाण पत्र की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?
आप मध्य प्रदेश पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट या चरित्र प्रमाण पत्र को सरकार द्वारा जारी की गयी ऑफिसियल पोर्टल citizen.mppolice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन सकते है !
चरित्र प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में क्या बोलते है ?
चरित्र प्रमाण पत्र को अंग्रेजी में Character Certificate कहा जाता है !
Mp Police Verification को बनवाने के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है ?
Mp Police Verification सर्टिफिकेट के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है !
8 thoughts on “MP Charitra Praman Patra 2024 Apply Mp Police Verification / चरित्र प्रमाण पत्र घर बैठे ऑनलाइन करना सीखे !”