DBT Payment Status Check :- भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का लाभ DBT के माध्यम से फायदा दिया जा रहा है और भारत में सभी योजनाएं जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार की हो सभी का पैसा लाभार्थियों को DBT प्रक्रिया के माध्यम से ही बैंक खाते में भेजा जाता है और यह सभी लाभार्थियों को एक साथ एक ही सिंगल क्लिक में यह पैसा DBT के माध्यम से भेज दिया जाता है अब बात आती है कि DBT के माध्यम से मिला हुआ सरकारी योजना का पैसा चेक करने के लिए भारत सरकार का नया पोर्टल आ चुका है इस पोर्टल पर DBT Payment Status Check करने का सही तरीका इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है।

DBT Payment Status Check :- भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को कम कम करने के लिए DBT एक बहुत कारगर माध्यम साबित हुआ हैं। इसमें योजना का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजा जाता हैं और इसे आप घर बैठे भी स्टेटस चेक कर सकते हैं।
DBT payments के लाभ
भारत सरकार द्वारा जारी DBT भुगतान माध्यम के कई लाभ हैं। इसमें कुछ मुख्य लाभ नीचे लिस्ट में दिए गये हैं-
- DBT के माध्यम से योजना का पैसा सीधे लाभार्थी तक पहुँचता हैं।
- Direct व सफल भुगतान होगा।
- ज़रूरतमंदों तक मदद पहुँचती हैं।
- सरकार तथा जानता के बीच में रहने वाले विचोलियो की कमी होगी।
- योजनाओं में होने वाले भ्रष्टाचार में कमी होती हैं।
- योजना संचालन में आर्थिक खर्च कम आता हैं।
- योजना सफलता दर में बढ़ोतरी होती हैं।
DBT Payment Status Check Overview
आर्टिकल का नाम | DBT Payment Status Check Process 2024-25 |
जानकारी | किसी भी सरकारी योजनाओ के पेमेंट के लाब के बारे में |
प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक विभाग | Public Financial Management System (PFMS) |
आधिकारिक वेबसाइट | www.pfms.nic.in |
DBT Payment Status Check करने की Process इस प्रकार है👇
केंद्र सरकार की और राज्य सरकार की विभिन्न प्रकार की सभी सरकारी योजनाओं का फायदा लाभार्थियों को DBT के माध्यम से ही दिया जायेगा। चाहे यह योजना विद्यार्थियों के लिए , किसानों के लिए या फिर महिलाओं के लिए क्यों न हो सभी छोटी बड़ी योजना का हिसाब DBT Process के माध्यम से दिया जायेगा।
👉DBT Payment Status Check करने के लिए दी गई प्रोसेस को फोलो करना होगा –
Step – 1. सबसे पहले आपको Public Financial Management System (PFMS) की ऑफिशियल साईट पर जाना है।
Step – 2. जाने के बाद आपको सबसे नीचे की तरफ बाई ओर आपको Know Your Payment New का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है।

Step – 3. Know Your Payment New के आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक का नाम सेलेक्ट करना है और नीचे बैंक खाते नम्बर को दो बार डालना है केप्चा कोड भरकर Send OTP on Registered Mobile Number पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके Registered Mobile Number पर OTP प्राप्त होगा वह OTP आपको डालकर वेरीफाई कर देना है।
Step – 4. Verify करने के बाद आपके सामने आपके बैंक खाते में सरकारी योजना से जुड़े जितनी भी राशी प्राप्त हुई है उन सभी का ब्यौरा नीचे की तरफ कुछ इस प्रकार दिखाई देगा।

DBT Payment Status Check के माध्यम से किस प्रकार की योजनाओ का पैसा चेक कर सकते है ?
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
- प्रधानमंत्री कुशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
- वृद्ध पेंशन योजना
- दिव्यांग पेंशन योजना
- विधवा पेंशन योजना
- कन्या सुमंगला योजना
- किसी भी भारत सरकार या राज्य सरकार की योजना का लाभ जो डायरेक्ट लाभार्थी के खाते में आता हो
DBT Payment Status Check Process important Links
DBT Payment Status Check | Click Here |
Official Website | Click Here |
Govt Scheme | Click Here |
Govt Scheme News Group | Click Here |
Read Also :-

Aadhar Link Bank Account ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए देखे पूरी प्रोसेस
अगर आप NPCI चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गई प्रोसेस को फॉलो करें –
7 thoughts on “DBT Payment Status Check Process 2024:किसी भी सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं चैक करना सीखे”