PM Jan Dhan Yojana Bank Khata / जानिये क्या खासियत है प्रधानमंत्री जन धन योजना बैंक खाते की ?

PM Jan Dhan Yojana Bank Khata

PM Jan Dhan Yojana (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जो वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो।

खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है। पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस के साथ खोला जा रहा है। हालांकि, खाता धारक अगर किताब की जांच करना चाहती है, वह / वह न्यूनतम बैलेंस मानदंडों को पूरा करना होगा।

PM Jan Dhan Yojana
PM Jan Dhan Yojana Bank Khata

PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
  • यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों (ओवीडी) में से किसी एक की आवश्यकता होगीः मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद है तो ये “पहचान तथा पते का प्रमाण” दोनों का कार्य कर सकता है।
  • यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्ता वर्णित “वैद्य सरकारी कागजात” नहीं हैं, लेकिन इसे बैंक द्वारा ‘कम जोखिम’ की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नंलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता/सकती है:
    • केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक/विनियामकीय प्राधिकारियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थािनों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र;
    • उक्त् व्यहक्ति के विधिवत सत्यातपित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

PM Jan Dhan Yojana से जुड़ने के विशेष लाभ निम्नलिखित हैं

  • जमा राशि पर ब्याज।
  • एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कवर।
  • कोई न्यूनतम शेष राशि अपेक्षित नहीं।
  • प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत रू0 30,000 का जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा
  • भारत भर में धन का आसानी से अंतरण।
  • सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों से लाभ अंतरण प्राप्तफ होगा।
  • छ: माह तक इन खातों के संतोषजनक परिचालन के पश्चाूत ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी।
  • पेंशन, बीमा उत्पांदों तक पहुंच।
  • PM Jan Dhan Yojana के अन्तर्गत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत दावा देय होगा यदि रूपे कार्ड धारक किसी भी बैंक शाखा, बैंक मित्र, एटीएम,पीओएस, ई -कॉम आदि चैनल पर कम से कमएक सफल वित्तीयी अथवा गैर- वित्तीयी लेनदेन या तो अपने स्वयं के बैंक (उसी बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रुपे कार्ड धारक) और/अथवा किसी दूसरे बैंक (अन्य बैंक चैनल पर लेनदेन करने वाले बैंक ग्राहक/रूपे कार्डधारक) के माध्यम से दुर्घटना की तारीख को शामिल करते हुए दुर्घटना की तारीख से पूर्व 90 दिन के भीतर किया हो,रूपे बीमा कार्यक्रम वित्तीयी वर्ष 2016-2017 के अन्तर्गत शामिल किए जाने हेतु पात्र होंगे।
  • प्रति परिवार, मख्यधत: परिवार की स्त्री के लिए सिर्फ एक खाते में 5,000/- रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा उपलब्ध है।

खाता खोलने का फॉर्म ( अंग्रेजी )  खाता खोलने का फार्म ( हिन्दी )

FAQS:-

प्रश्न 1.- PM Jan Dhan Yojana क्या है?
उत्तर- प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) राष्ट्रीयवित्तीय समावेशन मिशन है जो
वहनीय तरीके से वित्तीय सेवाओं नामतः, बैंककं ग/बचत तथा जमा खाते, ववप्रेषण, ऋण, बीमा,
पेंशन तकपहुँच सुनिशिचित करता हो।

प्रश्न 2. – क्या प्रधानमंत्री जन-धन योजना अंतर्गत संयुक्त खाता खोला जा सकता है?
उत्तर- जी हां, संयुक्त खाता खोला जा सकता है।

प्रश्न ३.- PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत में कहाँ खाता खोल सकता हूं?
उत्तर- खाता ककसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रमतमनमध (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा
सकता है।

प्रश्न 4. रूपे डेबिट कार्ड क्या है?
उत्तर- रूपे डेबिट कार्ड एक स्थानीय घरेलू डेबिट कार्ड है जो एक नैशनल पेमेंट कॉपोरेशन ऑफ
इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा प्रारंभ किया गया है। यह कार्ड देश में सभी एटीएम (नकद आहरण
हेत ) तथा अधिकतर पोस मशीनों पर
स्वीकार है।

और ज्यादा प्रश्न उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करे !

ऐसी ही उपडेट पाने के लिए ग्रुप को ज्वाइन करे !

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana

योजना का नामPM Jan Dhan Yojana 2024
कब शुरू हुईअगस्त 2014
योजना संचालितकेंद्र सरकार की ओर से
लाभार्थीभारतीय नागरिक।
जन धन खाते की संख्या48.70 करोड़ खाते।
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर8001801111, 1800110001
किस मंत्रालय के अधीन है।मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस।
ऑफिशियल वेबसाइट यहाँ देंखे

Read Also :-

Kanya Sumangala Yojana

Kanya Sumangala Yojana/मुख्यमंत्री सुमंगला योजना दे रही है 25000 रूपये

इस स्‍कीम में 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद बेटी के परिवार को 6 किस्‍तों में दी जाती है।

Aadhar Link Bank Account

Aadhar Link Bank Account ऑनलाइन स्टेटस चेक करने के लिए देखे पूरी प्रोसेस

अगर आप NPCI चेक करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गई प्रोसेस को फॉलो करें –

DBT Payment Status Check Process

किसी भी सरकारी योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं चैक करना सीखे ?

भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार को कम कम करने के लिए DBT एक बहुत कारगर माध्यम साबित हुआ हैं।

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट nehacomputers.com का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |