PM Kisaan KYC New Process / अब ऐसे करे सम्मान निधि की e-KYC

pm kisaan kyc
Pm Kisaan Kyc

सरकार किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाएं लागू करती रहती हैं जिससे किसानों को आर्थिक सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इस आर्टिकल पूरा पढना होगा जिससे आप इस योजना का लाभ ले सकते है और आपका PM Kisasan Samman Nidhi Yojana का फॉर्म ऑनलाइन पहले से होना चाहिए तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है और PM Kisaan KYC भी कर सकते है वो भी अपने मोबाइल के माध्यम से –

pm kisaan kyc क्या है ?

वर्तमान समय में PM Kisan Samman Nidhi योजना के माध्यम से प्रत्येक सीमांत किसान को हर 4 महीने पर ₹2000 की आर्थिक मदद भारत सरकार के द्वारा की जा रही है। ऐसे में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस योजना के लाभ के पात्र नहीं है लेकिन फिर भी गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

इसीलिए सरकार PM Kisan Samman Nidhi Kyc का प्रावधान लाई है जिससे यह साफ़ हो जाता है कि कौन कौन इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है और कौन कौन नहीं है। इसके अलावा PM Kisaan KYC जितने किसान करा रहे हैं उन सभी का डाटा सरकार के पास SAVE हो जाएगा और Future में जब सरकार द्वारा कोई New Scheme लाई जाएगी तो उसका लाभ सीधे इन किसानों को दिया जाएगा।

PM Kisaan KYC New Process Overview

लेख का नामPM Kisaan KYC कैसे करे
योजना का नामPM Kisaan Samman Nidhi Yojana
शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
आवेदन प्रक्रियाकेवल ऑनलाइन
योजना में दी जाने वाली सहायता राशि3 किस्तों में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in

NOTE :- अगर आपका सम्मान निधि फॉर्म का स्टैट्स कुछ इस प्रकार है तभी आपकी सम्मान निधि की क़िस्त जारी होगी तीनो टिक ग्रीन होने चाहिए नहीं है तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा – kyc कैसे नीचे दिया गया है 👇

pm kisan samman nidhi status
pm kisan samman nidhi status

PM Kisaan KYC कैसे करे ?

PM Kisan Samman Nidhi Kyc आप अपने माध्यम से और दूसरी प्रक्रिया किसी भी CSC सेंटर पर जाकर KYC करवा सकते है |

आप अपने माध्यम से pm Kisaan Kyc करने के लिए सबसे पहले आपको pm kisan samman nidhi yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता था लेकिन अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन में PM KISAAN SAMMAN NIDHI की मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी उसी के माध्यम से आप E-KYC कर सकते है।

सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर इस मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर लेना है फिर इसमें लाभार्थ्री के आधार नम्र से लॉग इन कर लेना है जिसमे आपको PM Kisaan KYC का आप्शन पर क्लिक करके उसमे लाभार्थी के चेहरे को दिखाना होता है जिसमे लाभार्थी अपनी आँखों को बंद चालू बंद चालू करेगा तो उसमे ऑटोमेटिक फोटो को ले लेता है।

PM Kisaan KYC
PM Kisaan KYC

इस प्रकार से आप खुद अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से PM Kisaan KYC कर सकते है और आपकी PM Kisaan KYC का स्टैट्स 24 या 48 घंटे में अपडेट हो जायेगा जिससे लाभार्थी को लाभ प्राप्त हो जायेगा यानी उसकी सारी किस्ते उसको समय पर प्राप्त हो जायेगी जितनी भी किस्ते रुकी हुई है।

FAQS:-

Q1. PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं ?

अगर आप अभी तक PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ नहीं ले पा रहे हैं और इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक, हैं, जिसमें बैंक अकाउंट, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, राशन कार्ड आदि दस्तावेज शामिल हैं-

Q2. PM Kisan Samman Nidhi Yojana की शुरुआत कब हुई थी

24 फरवरी, 2019 को माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा पीएम-किसान योजना गोरखपुर में शुरू की गई थी, इसी दिन PM किसान की पहली किस्त जारी की गई थी.

Q3. Pm kisan samman nidhi के लिए हेल्पलाइन न०

PM-Kisan Helpline No. 155261 / 011-24300606

Read Also :-

Ayushman Card Download PDF

Ayushman Card Download PDF : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 5 मिनट में !

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत कवर किए गए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है, इस कार्ड की मदद से इस योजना का लाभार्थी, आयुष्मान भारत के तहत लिस्ट अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज की सेवा प्राप्त कर सकता है

E Shram Card Download Kaise Kare

E Shram Card Download Kaise Kare: मोबाइल से ई श्रम कार्ड डाउनलोड करें मात्र 2 मिनट में

PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment 2024 :- सम्मान निधि योजना की 17वी क़िस्त का फायदा लेना चाहते है तो आपको करने होंगे ये जरूरी काम ………..

Vishwakarma Shram Samman Yojana

Vishwakarma Shram Samman Yojana:विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना 2024 गरीबो के लिए हो सकती लाभकारी !

भारत सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं में इसलिए, हम इस लेख में ‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

mahila samman bachat patra yojana

Mahila Samman Bachat Patra Yojana 2024, क्या महिलाओ के लिए लाभकारी हो सकती है यह योजना, जानिये विस्तार से !

Mahila Samman Bachat Patra Yojana डाक विभाग के माध्यम से 1 अप्रैल 2023 से संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2023-24 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी।

प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट https://nehacomputers.com/ का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |

Leave a comment