PM Kisan Samman Nidhi योजना के अंतर्गत सभी किसानों को हर साल 6000 रूपये की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना से जुड़े पात्र किसानो को चार महीने में 2000-2000 रूपये की किस्तों को सीधे खाते में भेजा जाता है तो अगर आपकी किश्त कुछ भी कारण से रुकी हुई है तो नीचे दी गई जानकारी पढ़े और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से PM Kisan Samman Nidhi योजना से जुडी सभी जानकारी को details में बताया जायेगा !

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment लेटेस्ट अपडेट्स
PM Kisan Samman Nidhi योजना की १६वी किस्त लगभग फरवरी 2024 के लास्ट सप्ताह और मार्च 2024 के पहले सप्ताह के बीच में किसानो के खाते डाली जाने की संभावना है और अगर इस बीच आपने अपने PM Kisan Samman Nidhi Application Form में कुछ भी कमी है तो आपको फरवरी माह के पहले सही करवाना अनिवार्य है –
PM Kisan के लाभार्थियों को सलाह दी जाती है, कि वे अब अगली किस्त के जारी होने से पहले PM Kisan E-KYC या Land Seeding या Bank Aadhar Seeding जैसी कुछ भी समस्यों से परेशान है तो किसानो PM Kisan Beneficiary Status चेक करना जरुरी है, ताकि वे इस बार भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किस्त लेने से वंचित न हो जाएं !
Official Website | Click Here |
PM Kisan Beneficiary Status देखे ! | Click Here |
PM Kisan Samman Nidhi yojana Registration पता करे ! | Click Here |
पीएम किसान सम्मान निधि में नया रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? | Click Here |
PM Kisan Samman Nidhi e-KYC कैसे करे ? | Click Here |
बैंक में आधार कार्ड कैसे लिंक करे ? ( NPCI ) | Click Here |
Pm Kisan Samman Nidhi Status Kyc
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बड़ी अपडेट निकाल कर आई है इस योजना में जुड़े हुए सभी किसानों को आधार ई-केवाईसी करवाने पर ही ₹2000 की किस्त जारी की जायेगी यह सुचना सरकार की तरफ से आधिकारिक तौर पर जारी हो चुकी है तो ऊपर दिए गए लिंक से किसान सम्मान निधि की E-Kyc स्टेटस चैक कर सकते है !
Pm Kisan Samman Nidhi KYC Status Check Process Step To Step Process
Step 1. सबसे पहले आपको Pm Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल पर जाना होगा और जाने के बाद आपको e-KYC के आप्शन पर क्लिक करके अपना आधार नम्बर डालकर ये चैक कर लेना है कि आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC है या नहीं है –

Step 2. अगर आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC नहीं है तो आपको सबसे पहले आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर से OTP लेकर kyc कर लेनी है या आप किसी भी नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर 20 या 30 रूपये देकर kyc करवानी है !
Step 3. अगर आपके सम्मान निधि फॉर्म की KYC पहले से है तो आपको KNOW YOUR STATUS पर क्लिक करके अपने सम्मान निधि फॉर्म चैक करना है कि उसमे क्या समस्या है !
Step 4. अगर आपके पास सम्मान निधि का रजिस्ट्रेशन नम्बर है तो सीधा रजिस्ट्रेशन नम्बर डालकर स्टेटस चैक कर सकते है अगर रजिस्ट्रेशन नहीं है तो Know Your Registration no. पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन नम्बर निकाल सकते है या ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करके निकाल सकते है !

Step 5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का स्टेटस का पेज खुलने के बाद आपको उसमे तीन पॉइंट ध्यान से देखने है –
- आपके फॉर्म में Land Seeding होना अनिवार्य है !
- आपके फॉर्म में kyc होना अनिवार्य है !
- आपके फॉर्म में आधार से बैंक खाता लिंक होना अनिवार्य है !
अगर आपके फॉर्म दिए गयी सारी जानकारी पहले मौजूद है तभी आपको सम्मान निधी की किस्त जारी की जायेगी !

Self Registered Pm Kisan Status Check Step To Step Process
अगर आपने अपने माध्यम से या किसी जनसेवा केंद्र के माध्यम से Pm Kisan का पंजीयन करवाया है तो आप उसका स्टेटस चैक करना चाहते है कि आपका आवेदन फॉर्म को स्वीकार किया गया है या कुछ कमी के कारण रिजेक्ट तो नहीं कर दिया है तो आप Status of Self Registered Farmer/ Farmer Registered Through CSC के आप्शन पर जाकर चेक कर सकते है –
Step 1. सबसे पहले आपको pm किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है और Farmers Corner में Status of Self Registered Farmer/ Farmer Registered Through CSC के आप्शन पर क्लिक करना है !

Step 2. इसके बाद लाभार्थी का आधार नम्बर डालना है और केप्चा कोड डालकर सर्च पर क्लिक करना है और क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर लाभार्थी की सारी जानकारी प्रदर्शित हो जायेगी जैसे उसका नाम , आधार, खाता नंबर , मोबाइल नंबर , राज्य , जिला और रजिस्टर करने की तारीख एवं रिजेक्ट करने का रीजन इत्यादि !

Pm KIsan Samman Nidhi संसोधन
अगर आपने अपने माध्यम से या किसी जनसेवा केंद्र के माध्यम से Pm Kisan का पंजीयन करवाया है और फॉर्म में कुछ गलती है और उसे आप सुधारना चाहते है तो आप उसे घर बैठे सुधार सकते है
Step 1. सबसे पहले आपको Pm Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल पर जाना होगा और जाने के बाद आपको Farmers Corner में Updation of Self Registered Farmers के आप्शन पर क्लिक करके अपना आधार नम्बर डालकर आपके फॉर्म में जो गलतिया है वह आप अपने माध्यम से सुधार सकते है !

पीएम किसान से जुड़े प्रश्न
किसान सम्मान निधि में ekyc क्या है ?
PM Kisan Samman Nidhi इसलिए अनिवार्य है ताकि बीच का विचौलिया कोई भी न हो लाभार्थी के आधार से जुड़े खाते में राशि को भेजा जा सके !
किसान सम्मान निधि के लिए जरुरी दस्तावेज क्या हैं ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक, हैं, जिसमें आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, खाता खतौनी नंबर, राशन कार्ड केवल ऑनलाइन के लिए अनिवार्य है इसके आलावा बैंक पासबुक , आवेदक का फोटो इत्यादि !

Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।

Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं

4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |
2 thoughts on “PM Kisan Samman Nidhi 2024 अगर आपकी सम्मान निधि रुकी है तो करे ये काम !”