Pm vishwakarma yojana online registration 2024 : Pm विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म करे चुटकियो में

Pm vishwakarma yojana online
Pm vishwakarma yojana online form

Pm vishwakarma yojana online :- इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 15 Aug 2023 को की थी जबकि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 Sep 2023 को उनके जन्म दिवस पर शुरू की थी । pm vishwakarma yojana online का उद्देश्य है कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना। इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को Pm vishwakarma yojana online के रूप में मान्यता दी जाएगी और उन्हें इस योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाया जाएगा।

Table of Contents

Table of Contents

PM विश्वकर्मा योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करे स्टेप By स्टेप

  • pm vishwakarma yojana online करवाने के लिए आपको CSC सेंटर पर जाना होगा तभी आपका फॉर्म ऑनलाइन हो पायेगा | आप अपने माध्यम से इस योजना में ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते है |
  • सवसे पहले आपको Pm vishwakarma yojana online की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmvishwakarma.gov.in जाना है |
  • इसके बाद आपको Pm vishwakarma portal पेज के राईट साइड में लॉग इन पर जाना है लॉग इन पर जाने के बाद आपको CSC लॉग इन में एक आप्शन CSC – Register Artisans का आप्शन मिलेंगा |

pm vishwakarma yojana online registration 2024

  • CSC – Ragister Artisans का आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ आपके सामने विकल्प आएंगे आप अपनी योग्यता के अनुसार सेलेक्ट करे |
    • Pm vishwakarma online form option
  • ध्यान दे :- सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |
  • इसके बाद आपको आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नम्बर और अपना आधार नम्बर डालना है और केप्चा कोड डालकर CONTINUE पर क्लिक करना है |
  • अगर आपने अपना आधार रजिस्टर कर लिया है तो आप डायरेक्ट लॉग इन करे |
  • लॉग इन करने के बाद आपको अपने फिंगरप्रिंट स्कैन करने होगे फिंगरप्रिंट स्कैन होने के बाद ही आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • pm vishwakarma scheme का लाभ लेने के लिए आपको चार स्टेप में ऑनलाइन फॉर्म भरने को मिलेगा चारो स्टेप भरने के बाद आपका फॉर्म Complete हो जायेगा |
  • Pm विश्वकर्मा योजना के जो 4 स्टेप है इस प्रकार निम्नलिखित है – 1. Personal Information 2. Credit Support Information 3. Scheme Benefit Information और 4. Declaration (घोषणा)
pm vishwakarma yojana online registration
pm vishwakarma yojana online apply

इस Pm vishwakarma yojana online में  पंजीकऱण करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की आवश्यकता होगी जो कि इस प्रकार से हैं –

आवेदक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता चालू मोबाइल नंबर और, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि | सभी दस्तावेजो को आपको प्रस्तुत करना होगा ताकि आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

सरकारी योजना की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

इसे भी पढ़े :-

Aadhar card pan card link स्टैट्स चैक करे / नहीं तो भरना पड़ सकता जुर्माना

निवास प्रमाण पत्र 5 मिनट में ऑनलाइन करना सीखे ?

सवाल और उनके जवाब :-

pm vishwakarma yojana online क्या है?

Pm विश्वकर्मा योजना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय सरकार की योजना है जो कारीगरों और शिल्पकारों को बिना गारंटी के लोन, कुशल ट्रेनिंग, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन की जानकारी और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सम्पूर्ण सहायता प्रदान करती है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी कौन है?

PM Vishwakarma Yojana इन 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार के लिए पात्र हैं। (राजमिस्त्री, नाइ, धोबी, सुनार, लुहार, बढई, अस्त्रकार, मूर्तिकार,ताला बनाने बाला, पत्थर तोड़ने बाला, टोकरी , चटाई इत्यादि, नाव निर्माता, गुड़िया और खिलौना बाला, फिशिंग नेट बनाने बाला , मोची , जूता बनाने बाला )

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या लाभ हैं?

pm vishwakarma yojana के लाभ जैसे विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, कौशल विकास( ट्रेनिंग ), टूलकिट प्रोत्साहन, लोन सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन इत्यादि |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता क्या है?

pm vishwakarma yojana के लिए पात्रता हाथ और औजारों से काम करने वाला और परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों मे लगे हुए स्वरोजगार के आधार पर जुड़ा हुआ एक कारीगर या शिल्पकार pm vishwakarma yojana के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होगा। पंजीकरण के दिन लाभार्थी की आयु 18 वर्ष हो जानी चाहिए और सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |

पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?

Pm Vishwakarma yojana पोर्टल पर लाभार्थियों को पंजीकरण के लिए आधार, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आपका रजिस्टर होना चाहिए |

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोन कहाँ से ले सकते हैं?

pm vishwakarma yojana के अंतर्गत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां और सूक्ष्म वित्त संस्थान इस योजना के तहत ये सभी ऋण देने के पात्र हैं।

Pm विश्वकर्मा योजना के तहत प्रारंभिक लोन की राशि क्या है?

pm vishwakarma yojana online के तहत प्रारंभिक उद्यम विकास ऋण 18 महीने की अवधि के लिए एक लाख रुपये तक है।

पीएम विश्वकर्मा के तहत मैं लोन की दूसरी किश्त के लिए कब योग्य होऊंगा ?

pm vishwakarma yojana online 2 लाख रुपये तक की दूसरी लोन किश्त उन कुशल लाभार्थियों को उपलब्ध होगी जो एक स्टैन्डर्ड लोन खाता रखते हैं और जिन्होंने अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को अपनाया है या उन्नत कौशल प्रशिक्षण (ट्रैनिंग) प्राप्त किया है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ब्याज छूट की दर क्या है?

pm vishwakarma yojana online के तहत लोन के लिए लाभार्थियों से रियायती ब्याज दर 5% निर्धारित की गई है।

प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिदिन कितने रुपए मिलेंगे?

pm vishwakarma yojana online के तहत प्रतिदिन के हिसाब से 15 दिन तक 500 रु मिलेंगे |

क्या मैं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिए बिना टूलकिट राशि प्राप्त कर सकता हूँ ?

नहीं, 15 हजार रुपये तक की टूलकिट राशि के लिए आपकी कुशलता का परीक्षण किया जायेगा और ट्रैनिंग की शुरुआत में स्किल वेरीफिकेशन के बाद लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एक परिवार के कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं ?

pm vishwakarma yojana online के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है।

ऐसी ही और योजनाओ के बारे में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करे !