RTE Admission Rajasthan 2024-25 के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग (Rajasthan education department ) ने निम्न वर्ग के बच्चो की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के ऑनलाइन आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन (Online RTE Rajasthan registration of students ) को आयोजित कर रहा है। राज्य के जो भी बच्चे अपना स्कूल शुरू करने जा रहे है तो वह rajpsp.nic.in Online Portal के माध्यम से अपना Registration कर सकते है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम आरटीआई राजस्थान रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

RTE Admission Rajasthan 2024-25
स्कूल जाने वाले छात्रों के लिए आरटीई राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के ऑनलाइन आरटीई राजस्थान प्रवेश 2024-25 को विनियमित करने जा रहा है। राजस्थान के जो इच्छुक लाभार्थी इस आरटीई राजस्थान प्रवेश 2024-25 के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह Official Website rajpsp.nic.in पर जाकर online Registration कर सकते है। राजस्थान प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चो को 25 % आरक्षण कोटा भी दिया दिया जा रहा है। Rajasthan RTE में प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद बच्चो का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा। जिन बच्चो का नाम लिस्ट में आएगा उन्हें ही आरटीई राजस्थान एडमिशन 2024 में भाग लेने का मौका मिलेगा।
RTE Admission Rajasthan 2024-25 का उद्देश्य
राजस्थान राज्य में पहली बार 2010 में मुफ्त ओर अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू हुआ। यह अधिनियम राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों की निशुल्क ओर अनिवार्य शिक्षा ध्यान देने के लिए केंद्रित है। विद्यार्थियों के लिए दी गयी 25% आरक्षित सीटें (25% reserved seats for students ) छात्रों को कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करती है। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan ) की यह लाभकारी योजना है इस RTE Admission Rajasthan 2024-25 योजना के ज़रिये राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जायेगा |
RTE Admission Rajasthan के लिए आवेदन करने की आयु सीमा
- 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम
- 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम
- 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम
- प्रथम के लिए – 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम
RTE Admission Rajasthan दस्तावेज़ (पात्रता)
- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- बच्चे के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए
- बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )
- निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )
- एससी, एस टी जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
RTE Admission Rajasthan 2024 Online Process All State
- आरटीई निशुल्क एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके पश्चात आपको छात्र ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी है इसके पश्चात आवश्यक डॉक्यूमेंट पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड कर देना है अब आपको अपनी कक्षा और अधिकतम पांच विद्यालयों का चयन करना है।
- इसके बाद आवेदन फार्म में भारी गई सभी जानकारी की वापस जांच करके उसे फाइनल सबमिट कर दे और आवेदन का सुरक्षित प्रिंट आउट निकालना है।
RTE Admission Rajasthan Important Links
Rajasthan RTE Online Form | Click Here ! |
Uttar Pradesh RTE Online Form | Click Here ! |
Chhattisgarh RTE Online Form | Click Here ! |
Madhya Pradesh RTE Online Form | Click Here ! |
Contact Information
हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आपको आरटीई ऐडमिशन राजस्थान से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।
- Helpline Number- 01412719073, 01512220140, 01512226055, 01412706644
- Email Id- rajpshelp@gmail.com, ddrtebknr@gmail.com, scedurte@gmail.com

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं |

Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।
4 thoughts on “RTE Admission Rajasthan: अपने बच्चे को किसी भी प्राइवेट स्कूल में बिल्कुल फ्री में पढ़ाये सरकार देगी पैसा आवेदन शुरू”