ई-खरीद किसान पंजीकरण :- यूपी गेहूं खरीद पंजीकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा राज्य के सभी किसानों को यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन फसल बेचने की सुविधा प्रदान की गई | इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राज्य के किसानों को ई क्रय प्रणाली के तहत अपना UP Gehu Kharid Registration Online करवाना होता है | इसके पश्चात किसान अपनी फसल को समय रहते उचित समर्थन मूल्य पर सरकार को बेच सकते हैं| इस पंजीकरण के बिना कोई भी किसान अपने गेहूं को सरकारी गोदाम में नहीं बेच सकता| सरकार द्वारा किसानों के लिए मंडियों में UP Gehu Kharid Registration के लिए टोकन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है|

-: UP Gehu Kharid Registration :-
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आय दुगनी करने और उनके भविष्य को और सुनहरा करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसान भाइयों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। कई बार ऐसा होता है कि किसानों को अपनी फसल कम दामों पर बेचनी पड़ती है जिसके कारण उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी गेहूं खरीद ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के किसान अपनी फसल को सही मूल्य पर राज्य सरकार को बेच सकेंगे। सरकार ने इस पोर्टल का नाम खाद एवं रसद विभाग ई क्रय प्रणाली रखा है।
UP Gehu Kharid Top Heading
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद ऑनलाइन किसान पंजीकरण का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा UP Gehu Kharid Online Registration की सुविधा उपलब्ध करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी फसल का उचित समर्थन मूल्य प्रदान करना है जिसके लिए किसान बिना किसी परेशानी के अपनी फसल को ऑनलाइन पंजीकरण कर आसानी से सरकार को बेच सकते हैं। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि किसानों को अपनी फसल बहुत ही कम दामों पर बेचनी पड़ती है जिससे उन्हें नुकसान भी होता है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश के किसान अपना पंजीकरण करके गेहूं ऑनलाइन बेच कर सकते हैं जिससे किसानों को अपनी फसल उचित रेट मिल सके।
UP Gehu Kharid Online Registration 2025 Overview
योजना का नाम | गेहूं खरीद हेतु किसान पंजीकरण |
संबंधित विभाग | खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार |
लाभार्थी | राज्य के सभी किसान |
उद्देश्य | किसानों को ऑनलाइन फसल बेचने की सुविधा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे ! |
उत्तर प्रदेश गेहूं खरीद किसान पंजीकरण करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- रजिस्टर मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- भूमि संबंधी दस्तावेज ( खतौनी )
यूपी गेहूं खरीद पंजीकरण कैसे करें ?
👉 सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड की ऑफिशियल साईट https://fcs.up.gov.in/ पर जाना है जाने के बाद आपको दाहिनी तरफ महत्वपूर्ण लिंक वाले कॉर्नर में खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर क्लिक करना है ।

👉 इसके बाद आपको खरीद हेतु किसान पंजीकरण वाले कॉलम में आपको वर्ष को सेलेक्ट करना है जिसमे आपको अपने वर्ष के हिसाब से भरे और गेहूँ खरीद हेतु किसान पंजीकरण पर टिक करके आगे बढे पर क्लिक करना है।

👉 स्टेप 1 नवीन पंजीकरण
यहाँ पर आपको 6 स्टेप दिखाई देंगे जिसमे सबसे पहले आपको स्टेप 1 नवीन पंजीकरण पर क्लिक करना है और नीचे दी गयी कुछ लाइनों को अच्छी तरह से पढ़ लेना है और आगे बढे पर क्लिक करना है और आपके सामने स्टेप 1 नवीन पंजीकरण खुल जायेगा जिसमे आपको आवेदक का आधार नम्बर और केप्चा भरकर आगे बढ़ना है।

इसके बाद आपको गेहूँ क्रय हेतु किसान का नवीन पंजीकरण विवरण भरना है जिसमें आवेदक का नाम लिंग भरकर आगे बढ़ना है।

👉स्टेप 2 पंजीकरण संशोधन
यहाँ पर आवेदक को सावधानीपूर्वक फॉर्म को भर लेना है जिसमे 1. किसान का व्यक्तिगत विवरण आपके पिता का नाम, उम्र , वर्ग , और पता भरना है , 2. गेहूँ बेचने हेतु परिवार के एक नामित सगे सदस्य का विवरण – जिसमे आप की आप अपने परिवार से किसी एक का ववरण अपनी आवश्यकता अनुसार भर सकते है , 3. किसान की भूमि का विवरण इसमें आप जमीन की जानकारी जो खतौनी देखकर भर सकते है कोशिश यह करना है आपको कि एक फॉर्म में आपको गेंहू की मात्रा 100 कुंतल से काम रखनी है जिससे क्या होगा कि आपका फॉर्म ऑनलाइन ही वेरीफाई हो जायेगा आपको कही तहसील या किसी अधिकारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
👉स्टेप 3. पंजीकरण ड्राफ्ट
इसके बाद आपको पंजीकरण ड्राफ्ट वाले आप्पशन पर जाकर आवेदन पत्र प्रिन्ट कर सकते है और उसे जांच सकते है कि जो भी फॉर्म में भरा गया है वो बिलकुल सही है अगर सही नहीं है तो “स्टेप 2. पंजीकरण संशोधन“ से पंजीकरण संख्या / आधार संख्या देकर आवेदन में संशोधन कर सकते है।
👉स्टेप 4. पंजीकरण लॉक
अगर आपने UP Gehu Kharid फॉर्म को चैक कर लिया है और उसमे कोई गलती नहीं है तो उसे पंजीकरण लॉक वाले आप्शन पर जाकर आधार संख्या डालकर आवेदन लॉक करना होता है, आवेदन लॉक करने के लिये भी मोबाइल नम्बर पर ओ0टी0पी0 आयेगा आप OTP डालकर लॉक कर सकते है। याद रहे एक बार आवेदन लॉक होने के बाद उसमें कोई संशोधन किसी भी स्तर से सम्भव नहीं होगा।
👉स्टेप 5. पंजीकरण फाइनल प्रिंट
आवेदक UP Gehu Kharid Form को लॉक करने बाद फॉर्म को प्रिंट कर सकता है और उसे गेंहू को बेचते समय अपने साथ में ले जाना अनिवार्य है।
👉स्टेप 6. भुगतान हेतु बैंक स्थिति
भुगतान हेतु बैंक की स्थिति चैक करने के लिए आपको अपनी बैंक में NPCI करना अनिवार्य है तभी आपके बैंक खाते में राशी आयेगी।
Official Website | Click Here |
UP Gehu Kharid Online Registration Online | Click Here |
Home Page | Click Here |
Khatauni Kaise Dekhe Online | Click Here |
UP Gehu Kharid 2024-25 का सरकारी रेट क्या है ?
यूपी गेहूं खरीद पंजीकरण वर्ष 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं की खरीद अवधि में बदलाव किया गया है। इसमें अब एक अप्रैल की जगह 15 मार्च से खरीद शुरू की जाएगी। समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया गया है।
UP Gehu Kharid 2024-25 का सत्यापन कैसे देखें ?
यूपी गेहूं खरीद पंजीकरण विक्रय के समय किसान अपने पंजीकरण प्रपत्र अवश्य लेकर आये । पंजीकरण प्रपत्र में यह देख ले कि उनके विक्रय की मात्रा 100 कुन्टल से अधिक होने पर , नाम का मिसमैच होने पर अथवा चकबंदी ग्राम होने पर उक्त जिलाधिकारी से सत्यापन हो गया । साथ ही पंजीकरण में PFMS से बैंक खाता सत्यापित हो गया है ।
Read Also :-

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं |

Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।

4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन !
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जन्म से लेकर उनकी पढाई लिखाई तक की सभी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है |

Ayushman Card List घर बैठे लिस्ट डाउनलोड करे पूरे भारत की !
23 सितंबर, 2018 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा झारखंड राज्य के रांची, नामक शहर में शुरू की गई थी |

Pm विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म करे चुटकियो में !
PM Vishwakarma Yojana इन 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार के लिए पात्र हैं।

Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।
प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट nehacomputers.com का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है | हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे | हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं |