उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अब UP Police Character Certificate Status को बनाना अनिवार्य कर दिया है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से किसी व्यक्ति के पुलिस रिकॉर्ड Police Verification सम्बन्धित जानकारी प्राप्त होती है Police Character Certificate बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन सुविधा जारी की है। UP Police Character Certificate Status चैक करने आवश्यकता तभी होती है जब आपने अपना या किसी दूसरे का Character Certificate Online किया होगा। आप इस आर्टिकल के माध्यम से UP Police Character Certificate Status और Download कर सकते है।
किसी को जब उसके UP Police Character Certificate Status के लिए किसी सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में जरूरत होती है तो Character Certificate से यह पता होता है कि उस व्यक्ति का व्यक्तिगत चरित्र जैसे – अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो, कैरेक्टर ख़राब है या नहीं है | यह एक क़ानूनी वैध दस्तावेज है जो पुलिस के सत्यापन के दौरान व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।
UP Police Character Certificate Status (Highlight)
आर्टिकल का नाम | UP Police Character Certificate Status&Download |
पोर्टल का नाम | CCTNS-Citizen Portal |
विभाग | उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | uppolice.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | Contact Us |
UP Police Character Certificate Status & Download कैसे करे ?
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको UP Police Character Certificate Status / Download करना ऑनलाइन (Mobile APP) के माध्यम बताएँगे जिससे आप आसानी से UP Police Character Certificate Status/ Download कर सकते है।
- सबसे पहले आपको PLAY STORE में जाकर UPCOP के नाम से एप्प डाउनलोड करना है।
- Application Download करने के बाद आपको सबसे पहले एप्प में लॉग इन कर लेना है।
- ( याद रहे इस एप्लीकेशन से वही UP Police Character Certificate Status/ Download कर सकते है जो रजिस्टर करके ऑनलाइन किया गए है )
- लॉग इन करने के बाद आपको SEARCH YOUR APPLICATION STATUS / DOWNLAOD पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद Type of service में Character Certificate और Year में वर्ष Service Request Number खाली छोड़ देना है और सर्च पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस प्रकार देखने को मिलेंगा और click here for more Details पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप अपना चरित्र प्रमाण पत्र डाउनलोड सर्टिफिकेट के आप्शन पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
- अगर आपका Character Certificate तभी डाउनलोड होगा जब बनकर तैयार हो गया होगा। आपको यह जानने के लिए उसमे देखना होगा कि SP (जिला का नाम ) वाले आप्शन पर ग्रीन टिक लगा होना चाहिए तभी आपका यूपी पुलिस कैरेक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड हो सकता है।
UP Police Character Certificate Status Important Links
UP Police Character Certificate Status Official Website | 👉 Click Here |
UP Police Character Certificate Online | 👉 Click Here |
Delhi Police Clearance Certificate (PCC Delhi) Online | 👉 Click Here |
Bihar Character Certificate / आचरण प्रमाण पत्र ऑनलाइन | 👉 Click Here |
MP Police Verification / Charitra Praman Patra Online | 👉 Click Here |
Character Certificate PDF Form All India | 👉 Click Here |
UP Police Character Certificate Status FAQ
चरित्र प्रमाण पत्र की वैलिडिटी कितने दिन की होती है ?
Charitra Praman Patra जो कि आपके थाने से ऑनलाइन सत्यापन करवाने के बाद SP के माध्यम से जारी होता है उसकी वैलिडिटी एक साल के लिए होती है।
चरित्र प्रमाण पत्र क्या है ?
चरित्र प्रमाण पत्र, पुलिस प्रमाण पत्र या किसी अन्य संस्था द्वारा एक व्यक्ति को जारी किया गया एक प्रमाण पत्र है, जिसमें दर्शाया जाता है कि उस व्यक्ति का चरित्र उत्तम हो और वह किसी भी आपराधिक गतिविधि से वह दूर है और न ही उसका पिछला संस्थानों में रिकाॅर्ड खराब है इत्यादि।
ऑनलाइन Character Certificate कैसे बनाये ?
इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाईट पर जाना होगा वहां से आप ऑनलाइन कर सकते है या इनके मोबाइल एप्प (UPCOP) के मध्यम से भी ऑनलाइन कर सकते है। जिसके लिए ऊपर दिए गए Important Links के माध्यम से ऑनलाइन कर सकते है।
UP Police Character Certificate कौन कौन बनवा सकता है ?
उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी नागरिक अपना Character Certificate ऑनलाइन करके अपना Charitra Praman Patra बनवा सकता है जिससे वह अपने जरूरत की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सके।
Character Certificate जारी होने बाद कोई अपराधिक कार्य करे तो क्या सर्टिफिकेट मान्य होगा ?
जी नहीं, चरित्र प्रमाण-पत्र प्रदान करने तक ही चरित्र को दर्शाता है। अगर भविष्य में ऐसा कोई कार्य करता है जो अपराधिक कार्य हो तो सर्टिफिकेट सत्यापन के लिए नहीं किया जायेगा।
Charitra Praman Patra ऑनलाइन के लिए कितना शुल्क देना होता है ?
ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने पर आपको 50 रुपये का भुगतान शुल्क देना होगा। यदि आप किसी जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन करवाते है तो 50 रुपये का भुगतान शुल्क के साथ जो भी केंद्र संचालक 50/30 रुपये अतिरिक्त ले सकता है।
स्कूल से मिलने वाला चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?
इसके लिए आपको अपने स्कूल में जाकर चरित्र प्रमाण पत्र के लिए एक प्रार्थना पत्र देना होता है जो कि प्रिंसिपल या प्रधानध्यापक से अनुरोध कर Character Certificate को लेने के लिए होता है ।
UP Police character certificate status कैसे देखे ?
UP Police character certificate status देखने के लिए आपको ऊपर दी गई प्रोसेस को पढ़े या प्लेस्टोर में जाकर UPCOP एप्प डाउनलोड करके उसके माध्यम से भी चैक कर सकते है ।
ग्राम प्रधान से मिलने वाला चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करे ?
दिए गए फॉर्म की लिंक पर क्लिक करे और एक प्रिंट ले ले उसमे एक फोटो चिपकाकर प्रधान से सत्यापन करवा कर Charitra Praman Patra जारी करवा सकते है।
Character Certificate बनने में कितना समय लगता है ?
आवेदन करने के बाद आपके सभी दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है इसके बाद 7 से 15 दिन के बीच में आपका Character Certificate जारी कर दिया जाता है ।
इसे भी आप पढ़ सकते है –
CCC Certificate Download / NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !
सी सी सी एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें आम जनता को Besic Level Computer Course के बारे शिक्षा प्रदान की जाती है। इससे हर विद्यार्थी को मोबाईल, लेपटोप या कंप्यूटर (पीसी ) का उपयोग करने की शिक्षा देना है।
ITI Certificate PDF Download And Verify Process Easy or Best तरीका in 2024
गर आपकी आईटीआई की परीक्षा हो गयी है या आपने पहले कभी ITI की परीक्षा दी थी औरअब आपको ITI Certificate या ITI Marksheet की आवश्यकता है तो आपके पास आईटीआई का ROLL NUMBER होना आवश्यक है !
Niwas Praman Patra-निवास प्रमाण पत्र 5 मिनट में ऑनलाइन करना सीखे ?
सकी आवश्यकता आपको सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्रो में आवश्यकता पड़ती रहती है | यह सरकार द्वारा प्रत्येक राज्यों में अब ऑनलाइन बनायी जा सकते है |
Kya me some Mobil online Kar Sakta hu
aap play store me jakar UPCOP app download karke , Id banakar online kar sakte h