UP Scholarship Payment Status :- उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कक्षा 9 से लेकर Graduate तक के छात्रो को उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाती है अगर आपको छात्रवृत्ति योजना का पैसा नहीं मिला है या मिलने वाला है तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि आप बैंक जाये बिना घर बैठे UP Scholarship Payment Status चेक कैसे कर सकते हैं इसके लिए भारत सरकार ने अपने पोर्टल को लाइव अपडेट कर दिया है और आप इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी भारत सरकार योजना या किसी भी छात्रवृति का पैसा चेक कर सकते हैं वो भी घर बैठे !

Check UP Scholarship Payment Status
यदि आप स्कालरशिप का पैसा चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास UP Scholarship Registration होना आनिवार्य है जो कि 15 अंको का होता है और आपको यह स्कालरशिप का फॉर्म ऑनलाइन करते समय प्राप्त होता है। UP Scholarship Registration Number की सहायता से आप UP Scholarship Payment Status को चेक करसकते हो। उत्तर प्रदेश सरकार छात्रो को छात्रो के आधार सीडिंग बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर कर देती है।
UP Scholarship Payment Status चेक करे –
UP Scholarship Payment Status को चेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करना होगा तभी आप सफलता पूर्वक अपना वजीफा चेक कर सकते है –
Step 1:- इसके लिए सबसे पहले आपको Public Financial Management System – PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और Payment Status वाले आप्शन के अन्दर DBT Status Tracker पर क्लिक करना है।

Step 2 :- इसके बाद आपके सामने DBT Status of Beneficiary and Payment Details का ओवरव्यू खुल जायेगा। जिसमे आपको Category वाले आप्शन में UP Scholarship Payment Status चेक करने के लिए Any Other External System को सलेक्ट करना है और DBT Status वाले आप्शन में आपको Payment को सेलेक्ट रहने देना है। Enter Application Id में आपको अपना UP Scholarship Registration Number डाल देना है और केप्चा कोड डालकर सर्च करना है।

Step 3 :- इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार Details दिखने लगेगी जिसमे भुगतान विवरण सारी जानकारी स्क्रीन प्रदर्शित हो जायेगी। इस प्रकार सरकार की सभी छात्रवृत्ति योजनाओं का पैसा या सरकार की सभी योजनाओं का पैसा Public Financial Management System – PFMS पर चेक कर सकते हैं यह सबसे आसान और सरल तरीका है किसी भी सरकारी योजना का पैसा चेक करने का बिना किसी समस्या के और वो भी बिना बैंक जाये आप खुद से पेमेंट की स्थिती जांच सकते है।

UP Scholarship Payment Status Check Important Links
Join For the Latest Update
Read Also :-

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं |

Pradhanmantri Shauchalay Yojana 2024:सरकार दे रही है 12000 रूपये
यह योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए है। इस योजना के तहत, सरकार ने गरीबों के लिए नि:शुल्क शौचालय बनाने का काम किया है।

4 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन !
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जन्म से लेकर उनकी पढाई लिखाई तक की सभी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है |

Ayushman Card List घर बैठे लिस्ट डाउनलोड करे पूरे भारत की !
23 सितंबर, 2018 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा झारखंड राज्य के रांची, नामक शहर में शुरू की गई थी |

Pm विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म करे चुटकियो में !
PM Vishwakarma Yojana इन 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार के लिए पात्र हैं।

Charitra Praman Patra PDF, Charitra Praman Patra Form 2024, चरित्र प्रमाण पत्र
चरित्र प्रमाण पत्र, जिसे अंग्रेजी में “Character Certificate” कहा जाता है, यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति के चरित्र और अनुचित,अनुशासनहीन तथा अपराधिक कार्य न किया हो जानकारी प्रदान करता है।
प्रिय पाठको हमारी वेबसाइट nehacomputers.com का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी किसी भी सम्बिन्धित योजना की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रो से एकत्रित की जाती है और इन्ही सभी स्त्रोतो के माध्यम से हम आपको सभी राज्य तथा केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे केवल सही प्रकार की जानकारी/सूचनाएं प्रदान करने का प्रयास करते हैं और सदैव यही प्रयत्न करते रहेंगे। हम आपको अन्तिम निर्णय लेने से पहले उससे संबंधित योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह देते हैं।
Good information