Update Your Address Online Aadhar Correction आधार कार्ड में जरूरत पड़ने पर या कोई गलत जानकारी दर्ज हो जाने पर बदलाव सकते है। आधार में नाम की स्पेलिंग, एड्रेस और मोबाइल नंबर में करेक्शन किया जा सकता है।
यदि आपका आधार कार्ड बन गया है और उसमें आपका पता, जन्म तिथि या नाम गलत है तो आप को आगे चलकर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। UIDAI के द्वारा आधार कार्ड में ऑनलाईन करेक्शन करने की सुविधा प्रदान की गयी है। जिसमे आप अपने माध्यम से केवल आप Aadhar Card Address Change कर सकते है |
नोट :- अगर आप अपने माध्यम से आधार में पता बदलना चाहते है तो आपके आधार में मोबाइल नम्बर रजिस्टर होना अनिवार्य है |
Aadhar Card Address पता ऐसे बदले –
- 1. सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- 2. इसके बाद MY AADHAAR सेक्शन में लॉग इन करे |

- जिसमें आपको Update Address लिखा होगा। वहां क्लिक करें।

- फिर एड्रेस अपडेट पर क्लिक करें।

- जहां आपको एड्रेस प्रूफ पर क्लिक करना है। उसके बाद अपने नए पते की जानकारी भरनी है।

- फिर आपको उस दस्तावेज की फोटो अपलोड करनी है जिसमें आपका सही पता हो।

- इसके बाद आपको online Payment के आप्शन पंहुचा दिया जायेगा जहा पर आपको 50 रूपये का शुल्क देना होता है |

- इसके पश्चात आपकी Aadhar Card Address Change होना प्रोसेस में चला जायेगा जिसके बाद आपकी एड्रेस बदलने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।
- कुछ दिनों बाद डाक द्वारा आपका आधार कार्ड आपके पते पर पहुँच जाता है।
आधार कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज़ के रूप में प्रयोग होता है। जिसमें सही जानकारी होना बहुत जरुरी है। अब आधार कार्ड को Correction करवाने के लिए आपको आधार कार्ड ऑफिस में लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं है।
आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको (UIDAI) की ऑफिसियल uidai.gov.in पर जा कर Aadhar Correction प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
आधार कार्ड में कौन-कौन सी जानकारियां बदली जा सकती हैं
- व्यक्ति का नाम
- पिता का नाम
- मोबाइल नंबर / ईमेल
- एड्रेस
- फोटो
- जन्म तिथि
- लिंग (महिला/पुरुष)
Aadhar Card Address Correction Documents
आधार कार्ड बनाने के लिए और Aadhar Card Address बदलने के लिए कुछ कागजातों की आवश्यकता होती है, जिन्हे हमें पहले से ही तैयार कर के रखना पड़ता है, उन दस्तावेज़ों की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है।
- वोटर आईडी
- ड्राइविंग लाइसेंस
- राशन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- विकलांगता पहचान पत्र
- पिछले तीन माह का बिजली का बिल
- क्षेत्र पंचायत अधिकारी, जिला पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा लिखित प्रमाण पत्र जिसमे उनके हस्ताक्षर भी हों।
Aadhar Card Address Correction Documents डाउनलोड करे
https://uidai.gov.in/images/commdoc/02_01_2022_Aadhaar_List_of_documents.pdf
आधार कार्ड में एड्रेस कितने दिन में चेंज होता है?
यदि आप ने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए आवेदन किया है तो अपडेट होने में लगभग 5 – 7 दिन लग सकते हैं। इसके अलावा जो सरकारी समय है वो 7 – 90 दिन का समय भी लग सकता है इस पूरी प्रक्रिया के दौरान अगर आपने Aadhar Card Update , Aadhar Card Address Update , Aadhar Card Mobile Update , Aadhar Card Email Update कुछ भी संसोधन करवाया है अगर 15 दिन के अन्दर अपडेट नहीं होता है तो आप UIDAI के 1947 टोलफ्री नम्बर पर कॉल करके COMPLAINT कर सकते है |
m Aadhar App क्या है
mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।
m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।
8 thoughts on “Update Your Address Online Aadhar Correction /आधार कार्ड में पता कैसे बदलें”