Widow Pension Uttar Pradesh योजना के माध्यम से, उत्तर प्रदेश राज्य की विधवाओं को प्रोत्साहन के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार 1000 रुपये प्रतिमाह प्रदान कर रही है। इस योजना के माध्यम से कुछ जातियों की विधवाओं पर वित्तीय बोझ कम हो जाएगा। साथ ही, इस योजना के कार्यान्वयन से समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का विकास किया जाएगा। जो सरकार द्वारा यह राशि जो 1000 रुपये प्रतिमाह मिलती है उसे साल के हर तीन माह में जारी की जाती है जो की सीधा लाभार्थी के खाते में Widow Pension Uttar Pradesh के माध्यम से 3000 रूपये पंहुचा दिया जाता है।

Widow Pension Uttar Pradesh जैसी योजनो के लिए हमारे ग्रुप में जुड़े
Widow Pension Scheme UP पात्रता :-
- लाभार्थी उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- लाभार्थी अगर गाँव क्षेत्र का रहने वाला हो तो उसकी आय 46,080 रुपए से ज्यादा न हो
- लाभार्थी अगर शहरी क्षेत्र से हो तो उसकी आय 56,460 से अधिक न हो
- लाभार्थी के पास मृत्यु प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है
Widow Pension Uttar Pradesh के लिए आवश्यक दस्तावेज
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- म्रत्यु प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का पासपोर्ट साईज फोटो
- लाभार्थी का बैक पासबुक
- लाभार्थी का आय प्रमाणपत्र ( जिसकी आय 46080 से कम होनी चाहिए ग्रामीणों के लिए )
- लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र
- लाभार्थी का आयु प्रमाण पत्र
- लाभार्थी मोबाइल नंबर ( एक पेंशन फॉर्म में केवल एक ही नम्बर उपयोग में लिया जासकता है )
Widow Pension Uttar Pradesh Online Form Step To Step Process
Step 1. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश निराश्रित महिला पेंशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in/ पर जाना है और जाने के बाद आपको निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करना है !

Step 2. इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करना है और आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको पांच स्टेप में फॉर्म की डिटेल्स भरनी रहेगी !

Step 3. महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन हेतु आवेदन-पत्र भरे :-
- व्यक्तिगत विवरण
- बैंक का विवरण
- आय का विवरण
- दस्तावेज़(Document) अपलोड करें
- Declaration
Step 4. यहाँ आपको ऊपर दिए गए पांच स्टेप में फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना है और इसके बाद आपको आवेदक लॉगिन पर क्लिक करके Widow Pension Registration No. और Mobile No. डालकर OTP वेरीफाई करके फॉर्म को एक बार चैक कर लेना है और अगर आपका फॉर्म सही भरा है तो फॉर्म को Final Submit पर क्लिक करके लॉक कर देना है !

Step 5. इसके बाद आपको आवेदक आधार कार्ड वेरीफाई कराना होगा आधार कार्ड वेरीफाई होने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट निकाल लेना है !

Step 6. इसके बाद आपको प्रिंट लेकर अपनी तहसील में जाकर प्रिंट के साथ में सभी कागजात की एक -एक कॉपी को लगाकर जमा कर देना है !
Official Website | Click Here |
Uttar Pradesh Window Pension Yojana Online Form | Click Here |
Uttar Pradesh Age Old Pension Yojana Online Form | Click Here |
Uttar Pradesh Divyang Pension Yojana Online Form | Click Here |
Vidhwa Pension Kaise Check Kare
Vidhwa Pension आप दो प्रकार से चैक कर सकते है –
1. Vidhwa Pension Kaise Check Kare By List
Widow Pension Uttar Pradesh की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको नीचे की तरफ पेंशनर सूची का विकल्प मिलेगा जहा पर आप पूरी लिस्ट निकाल सकते है या Vidhwa Pension Check Kare सकते है !

2. Vidhwa Pension Kaise Check Kare By App
Widow Pension Uttar Pradesh की फॉर्म की स्थिति चैक करने के लिये आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तोमाल भी कर सकते है जिससे भी आप स्टैट्स देख सकते है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पति की मृत्युपरांत निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन), की सम्पूर्ण जानकारी के लिए समर्पित एकमात्र ‘एप’ Pension App. डाउनलोड करें !
डाउनलोड मोबाइल एप्लीकेशन :- क्लिक करे !
Widow Pension Uttar Pradesh-निराश्रित महिला पेंशन संपर्क सूत्र
महिला कल्याण निदेशालय,उत्तर प्रदेश
पता : 8 वीं मंजिल, जवाहर भवन, अशोक मार्ग, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
ईमेल : widowpensionmahilakalyan@gmail.com
18004190001
Read Also:-

Pm Free Silai Machine Yojana 2024 क्या है जाने ? 15000 रूपये कैसे मिलेंगे जाने पूरी जानकारी !
यह योजना अब सभी राज्यों में शुरू हो गई है इस Pm Free Silai Machine Yojana के तहत महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए ₹15000 दिए जा रहे हैं |

UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन !
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में जन्म से लेकर उनकी पढाई लिखाई तक की सभी बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना को शुरू किया गया है |

Pm विश्वकर्मा योजना ऑनलाइन फॉर्म करे चुटकियो में !
PM Vishwakarma Yojana इन 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार के लिए पात्र हैं।

14 मार्च 2024 तक जल्दी कर लो फ्री में यह काम नहीं तो सरकारी लाभ मिलना होगा बंद 🤐
आधार कार्ड हम सबके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है आधार कार्ड से संबंधित कोई भी काम हमें जल्दी पूरा कर लेना चाहिए क्योंकि आधार कार्ड के बिना हम किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं |

Ayushman Card List घर बैठे लिस्ट डाउनलोड करे पूरे भारत की !
23 सितंबर, 2018 को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा झारखंड राज्य के रांची, नामक शहर में शुरू की गई थी |
3 thoughts on “Widow Pension Uttar Pradesh 2024 Best Yojana विधवाओ को मिलेंगे 1000 रूपये प्रति माह”