
pm vishwakarma yojana :- इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री जी ने 15 Aug 2023 को की थी जबकि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 17 Sep 2023 को उनके जन्म दिवस पर शुरू की थी । pm vishwakarma yojana का उद्देश्य है कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को उनके उत्पादों और सेवाओं को बढ़ाने के लिए सहायता प्रदान करना। इस योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को pm vishwakarma yojana के रूप में मान्यता दी जाएगी और उन्हें इस योजना के तहत सभी लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र बनाया जाएगा।
pm विश्वकर्मा योजना क्या है ?
PM Vishwakarma Yojana योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है PM Vishwakarma Yojana के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है।
इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को 15 दिन की मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी बल्कि वे कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकेंगे और ट्रेनिंग खत्म होने पर उनकी आवश्यकता के अनुसार उन्हें औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा बिना गारंटी के 5 फीसदी के ब्याज दर पर पहले चरण में 1 लाख रुपये का लोन भी ले सकते है यदि भविष्य में फिर से जरूरत पड़ने पर दूसरी चरण में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।
कौन कौन से लोग इस Pm Vishwakarma yojana का लाभ ले पाएंगे ?
Pm विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत शुरुआत मे इन 18 तरह के कारीगरों/ शिल्पकारों को इस योजना के लाभ के लिए चुना गया है। जो खुद का पुस्तैनी कार्य या किसी भी प्रकार का खुद के व्यवसायों में से एक कार्य है | कारीगर या शिल्पकार Pm विश्वकर्मा योजना के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होंगे।
सरकारी योजना की जानकारी के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
- राजमिस्त्री
- नाइ
- धोबी
- सुनार
- लुहार
- बढई
- दरजी
- मूर्तिकार
- ताला बनाने बाला
- पत्थर तोड़ने बाला
- टोकरी , चटाई इत्यादि
- नाव निर्माता
- गुड़िया और खिलौना बाला
- फिशिंग नेट बनाने बाला
- मोची , जूता बनाने बाला
- अस्त्रकार
नोट :- सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। कहने का मतलब ये है कि अगर आप Pm विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके परिवार में सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए |

Pm विश्वकर्मा योजना के फायदे –
pm विश्वकर्मा योजना क्या के साथ निम्नलिखित फायदे जुड़े हुए हैं।
मान्यता: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एक प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड से विश्वकर्मा के रूप में पहचान मिलेगी।
कौशल (ट्रैनिंग): एक खास बात तो इसमें जो है कि आपकी जो 15 दिन की ट्रेनिंग की जायेगी उसका आपको प्रति दिन के हिसाब से 500 रूपये की राशी दी जायेगी |
टूलकिट के लिए राशि: ट्रेनिंग के बाद लाभार्थी को 15,000 रुपये की राशि दी जाएगी ताकि वो टूलकिट खरीद कर अपना काम शुरू कर सके।
लोन सहायता: pm विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी को बिना गारंटी के 5 फीसदी के ब्याज दर पर पहले चरण में 1 लाख रुपये का लोन भी ले सकते है यदि भविष्य में फिर से जरूरत पड़ने पर दूसरी चरण में 2 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।
लोन के चरण | लोन राशि | भुगतान अवधि |
पहला चरण | 1 लाख रुपये तक | 18 महीने |
दूसरा चरण | 2 लाख रुपये तक | 30 महीने |
Official Website | Click Here |
Pm Vishwakarma Yojana Online Registration फॉर्म ऑनलाइन करे ! | Click Here |
UP सरकार 15000 देगी बेटियों को यहाँ से करे ऑनलाइन आवेदन ! | Click Here |
Pm विश्वकर्मा योजना क्या है ? जिसमे 15000 मिलेंगे मुफ्त में ! | Click Here |
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है ? 6000रू साल मिलेंगे ! | Click Here |
सवाल और उनके जवाब :-
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना क्या है?
Pm विश्वकर्मा योजना लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक केंद्रीय सरकार की योजना है जो कारीगरों और शिल्पकारों को बिना गारंटी के लोन, कुशल ट्रेनिंग, आधुनिक उपकरण, डिजिटल लेनदेन की जानकारी और बाजार तक पहुंच के माध्यम से सम्पूर्ण सहायता प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थी कौन है?
PM Vishwakarma Yojana इन 18 व्यापारों में लगे कारीगर और शिल्पकार के लिए पात्र हैं। (राजमिस्त्री, नाइ, धोबी, सुनार, लुहार, बढई, अस्त्रकार, मूर्तिकार,ताला बनाने बाला, पत्थर तोड़ने बाला, टोकरी , चटाई इत्यादि, नाव निर्माता, गुड़िया और खिलौना बाला, फिशिंग नेट बनाने बाला , मोची , जूता बनाने बाला )
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्या लाभ हैं?
pm vishwakarma yojana के लाभ जैसे विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, कौशल विकास( ट्रेनिंग ), टूलकिट प्रोत्साहन, लोन सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन इत्यादि |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए पात्रता क्या है?
pm vishwakarma yojana के लिए पात्रता हाथ और औजारों से काम करने वाला और परिवार-आधारित पारंपरिक व्यवसायों मे लगे हुए स्वरोजगार के आधार पर जुड़ा हुआ एक कारीगर या शिल्पकार pm vishwakarma yojana के तहत पंजीकरण के लिए पात्र होगा। पंजीकरण के दिन लाभार्थी की आयु 18 वर्ष हो जानी चाहिए और सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ कैसे प्राप्त करें?
pm विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाने के इच्छुक व्यक्ति www.pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए ?
Pm Vishwakarma yojana पोर्टल पर लाभार्थियों को पंजीकरण के लिए आधार, मोबाइल नंबर, बैंक विवरण, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने होंगे। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर आपका रजिस्टर होना चाहिए |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लोन कहाँ से ले सकते हैं?
pm vishwakarma yojana के अंतर्गत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियां और सूक्ष्म वित्त संस्थान इस योजना के तहत ये सभी ऋण देने के पात्र हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रारंभिक लोन की राशि क्या है?
pm vishwakarma yojana के तहत प्रारंभिक उद्यम विकास ऋण 18 महीने की अवधि के लिए एक लाख रुपये तक है।
Pm विश्वकर्मा योजना की लोन की दूसरी किश्त कब ले सकता हूँ ?
2 लाख रुपये तक की दूसरी लोन किश्त उन कुशल लाभार्थियों को उपलब्ध होगी जो एक अच्छा लोन खाता रखते हैं और जिन्होंने अपने व्यपार में डिजिटल लेनदेन को अपनाया है या उन्नत कौशल ट्रैनिंग प्राप्त किया है।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में ब्याज छूट की दर क्या है?
pm vishwakarma yojana के तहत लोन के लिए लाभार्थियों को ब्याज दर 5% निर्धारित की गई है।
ट्रेनिंग अवधि के दौरान प्रतिदिन कितने रुपए मिलेंगे?
pm vishwakarma yojana के तहत प्रतिदिन के हिसाब से 15 दिन तक 500 रु मिलेंगे |
ट्रेनिंग लिए बिना टूलकिट राशि प्राप्त कर सकता हूँ ?
नहीं, 15 हजार रुपये तक की टूलकिट राशि के लिए आपकी कुशलता का परीक्षण किया जायेगा और ट्रैनिंग की शुरुआत में स्किल वेरीफिकेशन के बाद लाभार्थी को प्रदान की जाएगी।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए एक परिवार के कितने सदस्य आवेदन कर सकते हैं ?
pm vishwakarma yojana के लिए एक परिवार से केवल एक ही सदस्य आवेदन कर सकता है
7 thoughts on “Pm विश्वकर्मा योजना क्या है 2024: Pm Vishwakarma yojana kya hai ?”