Forget Aadhar Number/अपना आधार नम्बर जानने पूरी जानकारी

forget aadhar card number ऑनलाइन आधार कार्ड नम्बर कैसे पता करे  forget Aadhar card | Aadhar card download by Without Aadhaar number | e Aadhaar forget online | uidai forget aadhar & E Aadhar Card Forget 2023 / forget aadhar enrollment no

UIDAI द्वारा forget aadhar number करने की प्रक्रिया UIDAI पोर्टल पर जारी की जा चुकी है अगर आप अपने आधार कार्ड नम्बर को जानना चाहते हैं तो आप आसानी से अब UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर अपना Aadhar Number निकल सकते हैं।

Forget Aadhar Number

अगर आप अपना आधार नम्बर जानना चाहते हैं तो इसकी स्टेप To स्टेप पूरी प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे आप फॉलो करके आसानी से अपना आधार नम्बर जान सकते हैं |

आधार नम्बर जानने के लिए सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं

यहाँ पर आपको My Aadhar के आप्शन पर जाना है जाने के बाद आपको वहा पर बहुत आप्शन देखने को मिलंगे जिसमे से आपको Retrieve EID/Aadhar number का आप्शन मिलेगा आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है |

forget aadhar card number

यहाँ अपर आपको सबसे पहले आपके आधार कार्ड जो नाम पहले से था नाम डालिए इसके बाद नीचे जो आधार कार्ड में नम्बर लगा था अपना मोबाइल नम्बर डालिए फिर आपको केप्चा कोड डालना है और सेंड OTP पर क्लिक करना है आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर OTP आ जायेगा अब आपको ENTER OTP की जगह पर OTP डालना है और आपके रजिस्टर मोबाइल नम्बर पर आपका आधार नम्बर SMS के माध्यम से प्राप्त हो जायेगा | फिर आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

अगर आपको SMS के माध्यम से आधार नम्बर प्राप्त नहीं होता है तो आपको फिर से SAME प्रोसेस दोहराना है और उसमे आपको आधार नम्बर का आप्शन सेलेक्ट नहीं करना वहा पर आपको Enrolment ID का आप्शन सेलेक्ट करना है इसके बाद आप अपना नाम और मोबाईल नम्बर डालकर OTP वेरीफाई करायेगे तो OTP वेरीफाई होने के बाद आपको स्क्रीन पर एक 28 अंको की Enrolment ID प्राप्त होगी | इस 28 अंको Enrolment ID से भी आप अपना Aadhar Download कर सकते है download aadhar card pdf करने के लिए ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करे |

यह भी देखे :-

m Aadhar App क्या है

mAadhar App :- जिस तरह से आप UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर आधार की विभिन्न ऑनलाइन सवाओं का लाभ लेते हैं ठीक उसी प्रकार से आप एम आधार एप के माध्यम से आधार की विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।

केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने mAadhar App को लॉन्च किया है। एप पर आपको भारत की 12 भाषाओं (हिन्दी ,असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) का सपोर्ट मिलता है ।

m Aadhar App के माध्यम से आप e-kyc, Aadhar Address Update , Downlaod Aadhar Card Pdf , Order Reprint Aadhar Card , Scan QR Code, Verify Aadhaar Number, Oreder PVC Aadhar Card, Lost Aadhar Number/ Retrieve UID/EID, इत्यादि सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म यूजर एम आधार एप को गूगल प्ले स्टोर और आइ फोन यूजर एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Google Play Store से एम आधार एप डाउनलोड करें।