CCC Certificate Download / NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !

CCC Certificate Download :- सी सी सी एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमें आम जनता को Besic Level Computer Course के बारे शिक्षा प्रदान की जाती है। इससे हर विद्यार्थी को मोबाईल, लेपटोप या कंप्यूटर (पीसी ) का उपयोग करने की शिक्षा देना है। CCC की परीक्षा होने के बाद आप एक या दो महीने के बाद आप अपना CCC Certificate Download कर सकते है |

CCC Certificate Download :- सी सी सी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को Complete पढना होगा | इसके बाद आप CCC Certificate Download कर सकते है |

CCC Certificate Download करना सीखे स्टेप To स्टेप :-

  1. CCC Certificate Download करने के लिए सबसे पहले आपको NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है |
  2. ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको Right Side में आपको नीचे की तरफ Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करना है |
ccc certificate download
ccc certificate download

3. Download Certificate के आप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया टैब ओपन हो जायेगा और कुछ इस प्रकार देखने को मिलेगा |

4. यहाँ पर आपको सबसे पहले Select type of Certificate वाले आप्शन में Regular Certificate के आप्शन को सलेक्ट करना है |

ccc certificate download
Download CCC Certificate

5. इसके बाद आपको Course For वाले आप्शन के सामने Course on Computer Concepts ( CCC ) को सेलेक्ट करना है

6 . इसके बाद आपको Year और Month वाले आप्शन में जिस महीना और वर्ष में आपने CCC का पेपर दिया था उसके हिसाब से सेलेक्ट करे |

7. इसके बाद आपको अपना Roll_No. और जन्मतिथि ( DOB ) को इस फोर्मेट में डालना है [ DD/MM/YYYY ] और केप्चा कोड डालने के बाद Submit के आप्शन पर क्लिक करना है |

8. इसके बाद आपको Verify Code via Email OR SMS वाले आप्शन में Get Verification code on के लिए आप अपने अनुसार ईमेल या मोबाइल नम्बर डालकर Send SMS पर क्लिक करना है और अपना OTP नंबर डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना है |

9. OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने आपकी Details स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगी और आपको नीचे की तरफ CCC Download Certificate का आप्शन मिल जायेगा | इस प्रकार आप अपना सी सी सी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है |

ccc certificate download
ccc certificate download

अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से सहमत है तो आप हमें Telegram और Whatsaap फ़ॉलो कर सकते है |

CCC full form क्या है ?

CCC full form ( पूरा नाम ) Course on Computer Concepts है CCC पूर्ण रूप से कम्प्यूटर पर आधारित है | भारत में इसे आम लोगो की भाषा में इसे CCC ( ट्रिपल सी ) कहते है |

CCC Exam Passing Marks कितने आने चाहिए !

ccc online form भरने के बाद एक्सम में आपको 50% प्रतिशत मार्क लेना अनिवार्य होता है जिसमे आपको Grade प्रदान की जाती है | जो निम्नलिखित है –

  • 85 + Marks -– S Grade Top*
  • 75 – 84 Marks –– A Grade
  • 65 – 74 Marks — B Grade
  • 55 – 64 Marks — C Grade
  • 50 – 54 Marks — D Grade
  • 53 – 01 Marks — Failed

CCC कोर्स डायरेक्ट , इंस्टिट्यूट और कोचिंग सेंटर से करने में क्या अंतर है ?

अगर आप CCC Course डायरेक्ट करते है तो आपको CCC Online Form , Admit Card , Exam Date और Results की जानकारी खुद से रखनी पड़ेगी , अगर आप कोचिंग सेंटर या इंस्टिट्यूट के माध्यम से CCC Course करते है तो वे आपको सारी जानकारी जैसे CCC Exam कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, सर्टिफिकेट कब आएगा इसके बारे में बता देंगे। 

CCC Online Form भरने के लिए कितना शुल्क है |

CCC Online Form भरने की फीस टोटल 590 रूपये है। अगर आप CCC Course किसी कोचिंग सेंटर के माध्यम से करते है तो यह आपको अधिक महंगा पड़ेगा क्योंकि वहां आपको CCC Online Form Fees 590 रुपये के साथ CCC Coaching fees भी देनी पड़ेगी।

इसे भी पढ़े :-

CCC Full Form / CCC कंप्यूटर कोर्स क्या है, जानिये पूरी जानकारी !

CCC Online Form कैसे भरे देखे सभी की जानकरी स्टेप to स्टेप !

चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करते है ?

आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नम्बर कैसे चैक करे ?

Pm विश्वकर्मा योजना के माध्यम से 15000रु फी में प्राप्त करे !

16 thoughts on “CCC Certificate Download / NIELIT CCC Certificate डाउनलोड करना सीखे Just 2 मिनट !”

Leave a comment